Marathon 2024: अब हर साल होगा गुरुग्राम मैराथन, सीएम खट्टर ने किया ऐलान, क्रिकेटर धवन सहित कई सेलिब्रिटीज हुए शामिल

Gurugram Marathon 2024
X
अब हर साल होगा गुरुग्राम मैराथन।
Gurugram Marathon 2024: गुरुग्राम  के लेजर वैली के पास आज यानी रविवार को गुरुग्राम मैराथन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मनोहर लाल और क्रिकेटर शिखर धवन शामिल हुए।  

Gurugram Marathon 2024: हरियाणा के गुरुग्राम में रविवार को मैराथन का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल और क्रिकेटर शिखर धवन शामिल हुए। वहीं, सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कार्यक्रम में ऐलान किया कि अब हर साल फरवरी के आखिरी सप्ताह में मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन के लिए अलग-अलग कैटेगरी में 40 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। इस दौरान खिलाड़ियों में काफी उत्साह देखने को मिला। साथ ही, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर लोगों ने जमकर ठुमके लगाए।

विजेताओं दिया गया लाखों का पुरस्कार

इस दौड़ के विजेताओं को 15.50 लाख के पुरस्कार दिए जाएंगे। वहीं 42.1 फुल मैराथन के विजेता को 15 लाख रुपये के पुरस्कार से नवाजा गया। इसके अलावा सबसे ज्यादा उम्र के बुजुर्ग और सबसे कम उम्र के यंग विजेता को भी सम्मानित किया गया ।

इस समय शुरू हुआ आयोजन

चार चरणों में आयोजित इस मैराथन का पहला चरण सुबह 4:30 बजे में फुल मैराथन 42.2 किमी की आरंभ हुआ। इसके बाद साढ़े छह बजे 21.1 किमी हाफ मैराथन को डीसी निशांत कुमार यादव और एडीसी हितेश मीणा ने सुबह 6.30 बजे, तीसरी 10 किमी की रेस 7:30 बजे और पांच किमी रन फॉर फन 7:45 बजे शुरू की गई थी। यह कार्यक्रम लगभग 10 बजे चली। वहीं, मेडिकल एरिया में फिजियोथेरेपी के लिए एक्सपर्ट मौजूद रहे।

ये कलाकार हुए कार्यक्रम में शामिल

कार्यक्रम में क्रिकेटर शिखर धवन की आकर्षण का केंद्र बने रहे। वहीं, इस आयोजन में प्रसिद्ध रेडियो जॉकी आरजे नावेद, बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान, देसी रॉकस्टार एमडी और नवीन पूनिया सहित अन्य कलाकार भी शामिल हुए। कलाकारों ने यहां मंच के माध्यम से ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश भी दिया।

Also Read: Events in Delhi NCR 23 to 25 Feb: दिल्ली-NCR में वीकेंड के दिन होंगे ये खास प्रोग्राम, आप भी हिस्सा लेकर छुट्टी को बनाएं यादगार

सीएम ने किया ऐलान

सीएम मनोहर लाल खट्टर ने इस आयोजन में ऐलान किया कि फरवरी का आखिरी रविवार हर साल गुरुग्राम मैराथन के नाम से जाना जाएगा। इस प्रकार के बड़े सामूहिक कार्यक्रम करके अपने मन की निराशा और अवसाद को दूर किया जा सकता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story