दो करोड़ की ड्रीम टीम: सिलीकलां के सरपंच प्रतिनिधि अरुण ने जीता 2 करोड़ का ईनाम, खुशी से झूमे ग्रामीण

Friends sweetening the mouth of Situ Kamboj, who won a prize of Rs 2 crore in Yamunanagar
X
यमुनानगर में 2 करोड़ रुपए ईनाम जीतने वाले सीटू कांबोज का मुंह मीठा करवाते मित्र।
यमुनानगर में आइपीएल गेम में गांव सिलीकलां के सरपंच प्रतिनिधि अरुण कांबोज ने ड्रीम-11 में सबसे बेहतर टीम बनाकर दो करोड़ रुपए का पहला ईनाम हासिल किया।

रादौर/यमुनानगर: आइपीएल (IPL) गेम में गांव सिलीकलां के सरपंच प्रतिनिधि अरुण कांबोज उर्फ सीटू कांबोज ने मंगलवार की रात को मुंबई व लखनऊ के बीच खेले गए मैच में ड्रीम-11 में सबसे बेहतर टीम बनाकर दो करोड़ रुपए का पहला ईनाम हासिल किया। सरपंच प्रतिनिधि द्वारा दो करोड़ का ईनाम जीतने पर ग्रामीणों में खुशी की लहर है। सिलीकलां में किसान परिवार से संबंध रखने वाले सरपंच प्रतिनिधि अरुण कांबोज उर्फ सीटू द्वारा आईपीएल मैच में सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने पर 768.5 अंक प्राप्त कर दो करोड़ रुपए ईनाम जीतने की खबर जब ग्रामीणों को पता चली तो सरपंच के घर बधाईयां देने वाले लोगों का तांता लग गया।

2 करोड़ जीतने पर सरपंच के घर लगी भीड़

आईपीएल खेल में दो करोड़ रुपए की बड़ी रकम जीतने पर सीटू कांबोज को उसके मित्र, ग्रामीण, रिश्तेदार व क्षेत्र के लोग बधाईयां देने में लगे हुए है। सीटू कांबोज को यकीन नहीं हो पा रहा कि उसने दो करोड़ रुपए जैसी बड़ी रकम ऑनलाइन गेम खेलकर जीती है। करोड़पति बने सरपंच प्रतिनिधि सीटू कांबोज ने बताया कि उसने करोड़ों रुपए का ईनाम जीतने के लिए कड़ी मेहनत की। अब तक उसके खाते में एक करोड़ रुपए की राशि आ चुकी है। बकाया राशि वीरवार दोपहर तक खाते में आएगी। वह जीती हुई राशि से गांव के शिव मंदिर में 1 लाख, 21 हजार रुपए दान देंगे। वहीं गांव के बच्चों को खेलों के लिए सामान देने का काम करेंगे।

ड्रीम 11 टीम को चुना गया सर्वश्रेष्ठ

सीटू कांबोज ने बताया कि रात को जैसे ही लखनऊ ने मैच जीता तो उसके द्वारा बनाई गई टीम के आधार पर उसकी ड्रीम-11 टीम को सर्वश्रेष्ठ चुना गया। उसे 2 करोड़ रुपए का ईनाम दिए जाने का संदेश उसके पास आया। प्रतियोगिता में एक करोड़, 28 लाख, 74 हजार व 524 लोगों ने भाग लिया। मंगलवार की रात को जैसे ही सीटू कांबोज को 2 करोड़ रुपए जीतने का मोबाइल पर मैसेज आया तो वह खुशी से झूम उठा। खुशी के मारे सीटू कांबोज को रात नींद तक नहीं आई। उसे विश्वास नहीं हो पा रहा कि वह इतनी बड़ी रकम जीत चुका है। वह इस रकम को किसी अच्छी योजना में निवेश करेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story