हरियाणा में युवाओं को मिलेगी सरकारी नौकरी: गवर्नमेंट कॉलेज में 2424 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर निकली भर्तियां, HPSC ने जारी किया शेड्यूल

Assistant Professor Post
X
हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती।
Assistant Professor Post: हरियाणा के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर भर्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु हो गई हैं। आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा से जुड़ी तमाम जानकारी भी जारी कर दी गई हैं।

Assistant Professor Post: हरियाणा के सरकारी कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर काम करने की चाहत रखने वाले युवाओं के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। हरियाणा के सरकारी कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के करीब 2424 पदों पर भर्तियां निकली हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 1 मार्च शनिवार से शुरू हो गई है। हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की वेबसाइट पर युवा इन पदों के लिए 15 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं।

कब से शुरु होंगी परीक्षाएं ?

हरियाणा लोक सेवा आयोग ने पदों पर भर्ती के लिए स्किल टेस्ट, स्क्रीनिंग टेस्ट और एग्जाम का शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आयोग द्वारा जारी शेड्यूल के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए एग्जाम 25 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी और ये परीक्षाएं 31 अगस्त तक चलेंगी। आयोग की ओर से कहा गया है कि जरूरत पड़ने पर सुबह और शाम की शिफ्ट में स्क्रीनिंग टेस्ट और विषय ज्ञान परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव भी किया जा सकता है। HPSC ने पिछले साल अगस्त में इन पोस्ट पर भर्तियां निकाली थी। जिसका नोटिफिकेशन दोबारा 30 अक्टूबर को जारी किया गया था। आयोग की ओर से अनुसूचित जाति (sc) और अनुसूचित जनजातियों (ST) के 20 फीसद आरक्षण के कोटे में भी कोटा लागू होने के कारण फिर से युवाओं के लिए आवेदन पोर्टल खोला गया है।

Also Read: हरियाणा में 206 डॉक्टरों ने सरकारी नौकरी को नकारा, ये वजह आई सामने

इन युवाओं को भी मिलेगा फिर से मौका

आयोग ने स्पष्ट किया है कि 10 फीसद कोटा वंचित अनुसूचित जातियों के लिए और 10 फीसद कोटा अन्य अनुसूचित जातियों के लिए निर्धारित है। आयोग ने कहा है कि योग्य युवाओं को आरक्षण की नई व्यवस्था का लाभ लेने के लिए नए सिरे से डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे। असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए वो युवा भी आवेदन कर सकते हैं,जो किसी वजह पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे। आयोग ने युवाओं को 1 मार्च से 15 मार्च तक पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने का मौका दिया है।

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपये रखा गया है। महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। कैटेगरी वाइज आवेदन शुल्क का भुगतान नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के माध्यम से कर सकते हैं।

कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले HPSC की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर विजिट करें।
  • फिर होम पेज पर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
  • उसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां अभ्यर्थियों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद अकाउंट में लॉगिन करें।
  • अब अपना आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • उसके बाद सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड कर लें।
  • आगे की जरूरत के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी अपने पास जरूर रख लें।

Also Read: सरकार ने किया ग्रुप-C के पदों का विवरण जारी, विभागों में 39 पद होंगे शामिल

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story