Hansi: रेलवे स्टेशन को 140 साल बाद मिला जंक्शन का दर्जा, 17 करोड़ की लागत से होगा सौंदर्यकरण 

Hansi Junction written on Hansi Railway Station
X
हांसी रेलवे स्टेशन पर लिखा गया हांसी जंक्शन 
हांसी रेलवे स्टेशन को 140 साल बाद जंक्शन का दर्जा मिला। हांसी रेलवे स्टेशन को 1884 में बनाया गया था और 140 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद हांसी को अब जंक्शन बनाया गया है।

Hansi: हांसी रेलवे स्टेशन को आखिरकार 140 साल बाद जंक्शन का दर्जा मिल गया। बता दें कि हांसी रेलवे स्टेशन को 1884 में बनाया गया था और 140 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद हांसी को अब जंक्शन बनाया गया है। जंक्शन का दर्जा मिलने के बाद रेलवे स्टेशन के अंदर व बाहर हांसी जंक्शन लिखवा दिया। रोहतक से हांसी तक नई रेल लाइन बनने और उस पर रेल गाड़ियों के चलने के बाद हांसी स्टेशन का महत्व बढ़ गया है। रेलवे प्रशासन द्वारा हांसी रेलवे स्टेशन को हांसी जंक्शन का दर्जा दिए जाने का पत्र जारी कर दिया गया है।

बीकानेर रेलवे मंडल ने सौंदर्यकरण के लिए भेजा प्रपोजल

बीकानेर रेलवे मंडल द्वारा हांसी जंक्शन के सौंदर्यकरण के लिए 16.19 करोड़ रुपए का प्रपोजल तैयार कर भेजा है। इन 16.19 करोड़ रुपयों से रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म की संख्या बढ़ाई जाएगी। फुट ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा, एस्केलेटर लगाया जाएगा, वेटिंग रूम का विस्तार किया जाएगा, टिकट काउंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी, शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था, शेडों की संख्या में बढ़ोतरी, पीने के पानी की उचित व्यवस्था की जाएगी। इसके साथ ही रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही हांसी स्टेशन पर अब बड़े-बड़े अक्षरों में अंदर और बाहर की तरफ हांसी जंक्शन लिखा गया है।

रोहतक हांसी के बीच 16 फरवरी को चली पहली सवारी गाड़ी

बता दें कि हांसी-महम-रोहतक ट्रैक पर पहली सवारी गाड़ी 16 फरवरी को पहुंची। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी में एम्स के उद्घाटन के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस नए रेलवे ट्रेक का उद्घाटन किया। हांसी-महम-रोहतक लाइन की पहली सवारी गाड़ी में रोहतक के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सवार होकर हांसी आए थे। विधायक विनोद भयाना द्वारा रोहतक से हांसी पहुंची पहली रेल गाड़ी व उसमें सवार होकर आए पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर व अन्य यात्रियों का स्वागत किया था।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story