Anil Vij पर कांग्रेस का तंज: सोशल मीडिया पर लिखा- विज साहब, आपकी हैसियत बहुत बड़ी, लेकिन पार्टी कुछ ना समझे तो क्या कहें

Anil Vij And Bhupinder Singh Hooda
X
अनिल विज और भूपेंद्र सिंह हुड्डा।
पूर्व गृह मंत्री अनिल विज पर हरियाणा कांग्रेस ने तंज कसा है। कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर लिखा कि आपकी हैसियत बहुत बड़ी, लेकिन पार्टी कुछ ना समझे तो क्या कहें।

Haryana Politics: हरियाणा में मनोहर लाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे और नायब सैनी के नए सीएम बनने के बाद से ही पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की पार्टी से नाराजगी को लेकर चर्चाएं फैली हुई हैं। विज की पार्टी से नाराजगी को कांग्रेस मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटी है।

इसको लेक हरियाणा कांग्रेस के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल विज को टैग करते हुए एक पोस्ट लिखा है। हरियाणा कांग्रेस ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'विज साहब, 6 बार के विधायक और पूर्व गृह मंत्री के नाते आपकी हैसियत बहुत बड़ी है, लेकिन अगर आपकी पार्टी कुछ ना समझे तो क्या कहें। हरियाणा की जनता कह रही है कि भाजपा में इतने कद्दावर नेता की ये दुर्गति है तो आम कार्यकर्ता की क्या पूछ होगी ?

कांग्रेस ने इससे पहले भी अनिल विज को लेकर पोस्ट किया था। इस दौरान पार्टी ने लिखा था कि 'वो इतना रूठे कि सनम ने मनाना ही छोड़ दिया... पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के साथ उनकी पार्टी का ये रवैया आखिर क्यों है?

बता दें कि अनिल विज हरियाणा में बीजेपी के बड़े चेहरे हैं। वहीं, लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में पहले ही माहौल गरम है। ऐसे में कांग्रेस नेता यह बात जानते हैं कि अनिल विज को सीधे टारगेट करेंगे, तो उन्हें चुनाव में इसे भुनाने का मौका मिलेगा।

वहीं, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज भी अपनी मन की बात पहले ही कह चुके हैं। उन्होंने पूर्व सीएम मनोहर लाल को टारगेट करते हुए कहा था कि भाजपा-जजपा का गठबंधन टूटने और नायब की सरकार बनाने के दौरान उनकी अनदेखी की गई। हालांकि, वह लगातार खुद को बीजेपी पार्टी का सेवक बताया है। इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पार्टी के बयानों पर भी जमकर हमला बोला है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story