सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे सीएम सैनी, बोले- पूरा देश 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन करेगा

Haryana News
X
सीएम नायब सिंह सैनी।
Haryana News: चंडीगढ़ में आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम सैनी ने सभी लोगों की दीपावली की शुभकामनाएं भी दी हैं।

Haryana News: हर साल पूरे देश में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। कल यानी 31 अक्टूबर वीरवार को दिवाली का पर्व और सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वी जयंती को पूरे देश में मनाया जाएगा। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने आज यानी 30 अक्टूबर बुधवार को सरदार वल्लभभाई पटेल श्रद्धांजलि अर्पित की है।

देश 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन कर रहा है- सीएम सैनी

मीडिया से बात करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी कहा, "यह हमारे लिए गर्व का दिन है क्योंकि हम कल 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती मना रहे हैं। हरियाणा समेत पूरा देश इस दिन को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मना रहा है, और 'रन फॉर यूनिटी' का आयोजन कर रहा है। सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश के हित के लिए जो काम किए हैं, उनका लाभ आज भारत को मिल रहा है।

Also Read: सीएम के प्रधान सचिव कल होंगे रिलीव, सूबे में डिजिटल क्रांति लाने वाले उमाशंकर केंद्र में नितिन गडकरी के होंगे संयुक्त सचिव

सच्ची श्रद्धांजलि पीएम नरेंद्र मोदी ने दी- सीएम सैनी

सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, मैं दिवाली के इस पर्व पर सभी को अपनी शुभकामनाएं देता हूं। मैं भगवान राम से प्रार्थना करता हूं कि हमारा हरियाणा खुशहाल रहे मजबूती से आगे बढ़े, हम आज सरदार वल्लभ भाई पटेल के संकल्प को दोहराते हुए, हरियाणा को मजबूत बनाने में निरंतर आगे बढ़ें,

सीएम सैनी ने कहा, आज सरदार वल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि पीएम नरेंद्र मोदी ने दी है, उन्होंने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाकर सरदार वल्लभभाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है। आदरणीय प्रधानमंत्री जी का संकल्प है, 2047 तक विकसित राष्ट्र बनें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story