हरियाणा में सुदृढ़ हो रहा मेट्रो नेटवर्क: मुख्य सचिव संजीव कौशल का दावा, पलवल से चंडीगढ़ तक की मेट्रो परियोजनाओं की दी जानकारी

Haryana Chief Secretary Sanjeev Kaushal giving instructions during the meeting
X
हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल बैठक के दौरान निर्देश देते हुए।
मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन प्रदेशभर में कनेक्टिविटी को मजबूत करने के उद्देश्य से कई मेट्रो परियोजनाओं को गति दे रहा है।

Haryana: मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एच.एम.आर.टी.सी.) प्रदेशभर में कनेक्टिविटी को मजबूत करने और सार्वजनिक परिवहन विकल्पों को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई मेट्रो परियोजनाओं को गति दे रहा है। बोर्ड की बैठक में संजीव कौशल ने बताया कि राज्य सरकार ने नई दिल्ली को झज्जर जिले में स्थापित एम्स और राष्ट्रीय कैंसर संस्थान, बाढ़सा से जोड़ने वाला ग्रे लाइन मेट्रो लिंक स्थापित करने का निर्णय लिया है। केन्द्रीय आवास और शहरी मामले मंत्रालय ने संभावित मार्ग का आंकलन करने के लिए अग्रणी कंसल्टेंसी फर्म मेसर्स राइट्स द्वारा किए जाने वाले नए राइडरशिप असेसमेंट के लिए हरी झंडी दे दी है।

परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए मेट्रो लाइन का होगा विस्तार

मुख्य सचिव संजीव कौशल ने बताया कि जिला पलवल में बढ़ती परिवहन जरूरतों को पूरा करने के लिए, बल्लभगढ़ से पलवल तक लगभग 25 किमी दूरी की मौजूदा मेट्रो लाइन के विस्तार के लिए एक तकनीकी-व्यवहार्यता अध्ययन किया जा रहा है। इसके अलावा, एक आरंभिक राइडरशिप मूल्यांकन अध्ययन बहादुरगढ़ और आसोदा को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के लिए भी राइडरशिप असेसमेंट किया जा रहा है। राइट्स द्वारा आगामी 15 अप्रैल तक इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी जाएगी।

गुरुग्राम से पंचगांव तक परियोजना रिपोर्ट की जा रही तैयार

मुख्य सचिव ने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर सेक्टर-56 गुरुग्राम से पंचगांव तक के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने के लिए नियुक्त मैसर्स राइट्स ने सेक्टर-56 से वाटिका चैक तक के मार्ग को शामिल करने के लिए परियोजना का विस्तार किया है। 28 एलिवेटेड स्टेशनों के साथ, 36 किलोमीटर लम्बी इस परियोजना का लक्ष्य यात्रियों के लिए व्यापक कवरेज और सुविधाजनक पहुंच सुनिश्चित करना है। इसके अलावा, फरीदाबाद और गुरुग्राम को जोड़ने वाली संभावित मेट्रो लाइन के लिए डबल-डेकर वायाडक्ट के निर्माण की व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए भी तत्परता से प्रयास किए जा रहे हैं।

चंडीगढ़ ट्राइसिटी एम.आर.टी.एस. परियोजना में किया संशोधन

संजीव कौशल ने बताया कि चंडीगढ़ ट्राइसिटी एम.आर.टी.एस. परियोजना में एक महत्वपूर्ण संशोधन किया गया है। मेट्रो और ट्रेन, दोनों सेवाओं का उपयोग करने वाले यात्रियों की सुविधा और पहुंच में सुधार करने के उद्देश्य से अब रेलवे स्टेशन और मुख्य गलियारे को जोड़ने वाला एक सीधा लिंक दिया गया है। परियोजना नेटवर्क की लंबाई अब 4 किलोमीटर तक बढ़ा दी गई है, जो आई.एस.बी.टी., जीरकपुर को सेक्टर 20, पंचकूला से जोड़ेगी। इसके अतिरिक्त, केन्द्रीय आवास और शहरी मामले मंत्रालय ने संभावित लागत प्रभावी और कुशल समाधान पेश करते हुए 2-कोच मेट्रो प्रणाली अपनाने की भी सिफारिश की है।

गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की पीएम ने रखी थी आधारशिला

मुख्य सचिव ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा मिलेनियम सिटी सेंटर और साइबर सिटी को जोड़ने वाली मेट्रो लाइन के निर्माण को मंजूरी दिए जाने से गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना को बड़ा प्रोत्साहन मिला है। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 16 फरवरी, 2024 को रेवाड़ी में गुरुग्राम मेट्रो रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी। यह परियोजना मिलेनियम सिटी सेंटर को साइबर सिटी से जोड़ेगी। इन सभी परियोजनाओं के पूरा होने पर प्रदेश में निश्चित तौर पर कनेक्टिविटी बढे़गी। यातायात की भीड़ कम होगी तथा लोगों को तेज व सुविधाजनक यात्रा के विकल्प मिलेंगे।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story