Anti Corruption Bureau: बिजली विभाग के जेई सुरेश चंद्र व जयभगवान को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ  पकड़ा

Symbolic picture.
X
प्रतीकात्मक तस्वीर। 
जींद में एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने उचाना में कार्यरत बिजली विभाग के जेई सुरेश चंद्र व निजी व्यक्ति जय भगवान को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Jind: हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम ने देर सांय जिला जींद के उचाना में कार्यरत बिजली विभाग के जेई सुरेश चंद्र तथा एक अन्य निजी व्यक्ति जय भगवान को 20000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से नॉन डोमेस्टिक कनेक्शन लगाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी। एसीबी की टीम ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। एसीबी टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

ढाबे में बिजली के नॉन डोमेस्टिक कमेक्शन लगाने के नाम पर मांग रहे थे रिश्वत

एसीबी की टीम को शिकायत प्राप्त हुई कि जेई सुरेश चंद्र बिजली निगम में जिला जींद के उचाना में कार्यरत है और वह गांव छतर उचाना के निजी व्यक्ति जय भगवान के माध्यम से रिश्वत की मांग कर रहा है। ब्यूरो की टीम ने मामले की जांच पड़ताल करके दोनों आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ने के लिए योजना बनाई। आरोपी जेई सुरेश चंद्र ने शिकायतकर्ता से गांव छतर में निर्माणाधीन ढाबे में बिजली के नॉन डोमेस्टिक कनेक्शन लगाने के लिए जयभगवान के माध्यम से 20,000 रुपए की रिश्वत मांगी। रिश्वत के पैसे लेते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो करनाल के पुलिस थाने में मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया।

भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी कर रही लगातार कार्रवाई

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो टीम की तरफ से भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। आए दिन पुलिस के अधिकारियों व कर्मचारियों व अन्य विभागों के कर्मचारियों को भ्रष्टाचार के मामले में पकड़ा जा रहा है। सरकारी काम की एवज में रुपए मांगने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। रिश्वत के अभी तक अनेक मामले आ चुके है। गत दिवस भी एक पुलिसकर्मी व बिजली निगम के जेई को रिश्वत के मामले में पकड़ा गया था। रिश्वत मांगने वाले कर्मचारियों की शिकायत एसीबी को कर सकते हैं।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story