Kaithal Accident: जींद रोड पर खेत में पलटी ओवरलोड बस, स्कूल-कॉलेज के बच्चे भी थे सवार

Bus overturned in a field in Kaithal
X
कैथल में खेत में पलटी हुई बस।
Kaithal News: कैथल में सुबह के समय जींद रोड पर सवारियों से भरी एक बस पलट गई। इसमें स्कूल और कॉलेज के बच्चे भी सवार थे। बताया जा रहा है कि सामने से बैलगाड़ी आने की वजह से हादसा हुआ है।

Kaithal Accident: हरियाणा के कैथल में मंगलवार को जींद रोड पर सवारियों से भरी एक बस पलट अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। यह हादसा जींद रोड पर हुआ, जब बस 65 सवारियों को लेकर कैथल से करनाल के असंध जा रही थी। इसमें कई यात्रियों को चोटें आई हैं। इसके अलावा 4 लोगों को ज्यादा चोटें लगीं, जिसमें से एक बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि हादसे समय बस ओवरलोड थी, जिसमें स्कूल-कॉलेज जाने वाले बच्चे भी सवार थे। बस में 52 सीटें होने के बावजूद उसमें 65 सवारी यात्रा कर रहे थे।

बैलगाड़ी को रास्ता देते समय हुआ हादसा

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा सुबह करीब साढ़े 9 बजे हुआ है। जींद रोड पर कालन गांव के पास हुआ है। बस जिस रोड पर जा रही थी, वह बहुत ही पतली होने के कारण एक बार सिर्फ एक ही वाहन जा सकता है। ऐसे में बस के सामने से एक बैलगाड़ी आ रही थी, जिसे साइड देते हुए बस का पहिया मिट्टी में धंस गया और खेत में पलट गया। जांच अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया।

किसी की हालत गंभीर नहीं

सिविल अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि उनके पास इस हादसे में घायल चार लोगों को इलाज के लिए लाया गया था। इसमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है। हालांकि एक बुजुर्ग को थोड़ी दिक्कत हो रही है। उन्होंने बताया कि घायलों में मोर माजरा के रहने वाले रामफल (55) की टांग में चोट आई थी। इसके अलावा कैथल की रहने वाली मरीज रुचि (40) और सुनील (40) के पेट में दर्द था। इनकी जांच की जा रही है। वहीं, कैथल के ही एक अन्य मरीज सुनीता (35) को भी पैर में हल्की चोट आई थी। उनकी मरहम पट्टी कर दी गई है और साथ ही एक्स-रे भी करवाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा : घुड़चढ़ी के बाद दूल्हे के छोटे भाई और दोस्त की चली गई जान, मातम में बदली शादी की खुशियां

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story