Logo
हरियाणा के जींद के मैंगलपुर गांव में घुड़चढ़ी के बाद दूल्हे का भाई और उसके तीन दोस्त कार में सवार होकर निकले। कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिसमें दूल्हे के छोटे भाई और उसके एक साथ की जान चली गई।

जींद। गांव मैंगलपुर में बीती रात विवाह में उस समय मातम पसर गया, जब घुडचढ़ी के बाद हादसे में दूल्हे के भाई समेत दो की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सदर थाना नरवाना पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। बारात रविवार को रवाना होनी थी। गांव मैंगलपुर निवासी मोहित (18) के बड़े भाई अमन की शादी थी। शनिवार देर रात को घुड़चढ़ी के बाद मोहित तथा उसके साथी राजेश (22), गुरमीत (26), गांव गुहला निवासी रवि (32) बीती रात कार में सवार गांव से बाहर जा रहे थे। गांव से निकलते ही पीर के निकट उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। जिसमें चारों गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों ने चारों घायलों को नागरिक अस्पताल नरवाना पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मोहित तथा राजेश को मृत घोषित कर दिया। गुरमीत तथा रवि को रेफर कर दिया। 

रविवार को बारात में जाने की थी तैयारी

मृतक मोहित तथा उसके साथी शनिवार रात को अमन की घुड़चढ़ी पर घर में जमकर झूमे थे। गांव में डीजे पर प्रतिबंध होने के कारण चारों ने गांव से बाहर म्यूजिक बजा मस्ती करने की योजना बनाई। परिजनों को भी मालूम नहीं था कि उन्हें मौत खींचकर ले जा रही है। जब दूल्हे अमन के छोटे भाई मोहित तथा राजेश की मौत होने का पता चला तो विवाह में मातम पसर गया। घर में मंगल गीतों की जगह चीख-पुकार मच गई। मृतक मोहित के बड़े भाई अमन की बारात रविवार को सुबह जानी थी। मोहित तथा उसके साथियों को बारात में शामिल होना था।

क्या कहते हैं अधिकारी

सदर थाना नरवाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि हादसा इत्तफाकिया हुआ है। दोनों मृतकों के शवो का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
 

jindal steel jindal logo
5379487