नशे के लिए मां की हत्या : 17 वर्षीय बेटे ने पीटकर गला घोंटा, मामा को कहा-तेरी बहन को मार दिया, उठा कर ले जा

Murti Devi, resident of Sirta village in Kaithal. File photo
X
कैथल के सिरटा गांव निवासी मूर्ति देवी। फाइल फोटो
हरियाणा के कैथल जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कैथल के सिरटा गांव में 17 वर्षीय इकलौते बेटे ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी।

नशे के लिए मां की हत्या : हरियाणा के कैथल जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। कैथल के सिरटा गांव में 17 वर्षीय इकलौते बेटे ने नशे के लिए पैसे न मिलने पर अपनी ही मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या से पहले उसने अपनी मां को बुरी तरह पीटा। आरोपी किशोर ने वारदात के बाद अपने मामा को फोन कर हत्या की जानकारी दी। उसने कहा कि मैंने तेरी बहन को मार दिया, उठा कर ले जा। इसके बाद वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

नशे के लिए 50 हजार रुपये नहीं देने पर भड़का आरोपी

मृतका के भाई डोहर निवासी विनोद कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मूर्ति देवी की शादी सिरटा गांव के कुलदीप नामक व्यक्ति से हुई थी, जो पेशे से ट्रक चालक है। पति कुलदीप घटना के समय प्रदेश से बाहर था। विनोद के अनुसार, उनका भांजा पिछले तीन साल से नशे की लत में डूबा हुआ था और अफीम, भुक्की, गांजा जैसे नशे करता था। पढ़ाई भी उसने दसवीं के बाद छोड़ दी थी। वह अक्सर अपनी मां से नशे के लिए पैसे मांगता था। घटना वाले दिन 27 अप्रैल को आरोपी ने अपनी मां से 50 हजार रुपए मांगे थे। मां ने पैसे देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने पहले मारपीट की और फिर चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।

मामा को फोन कर मां की चीखें सुनाईं, ससुराल वालों ने नहीं की मदद

विनोद ने बताया कि घटना के दिन शाम करीब 7 बजे भांजे का उसके पास फोन आया था, जिसमें वह गुस्से में अपनी मां को जान से मारने की धमकी दे रहा था। फोन पर मां की चीखने-चिल्लाने की आवाजें भी सुनाई दीं। कुछ देर बाद भांजे ने दोबारा कॉल कर कहा कि मैंने तेरी बहन को मार दिया, उठा कर ले जा और इसके बाद वह फरार हो गया। विनोद तत्काल सिरटा गांव पहुंचा, जहां उसने देखा कि मूर्ति देवी मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी। उसकी गर्दन पर चुन्नी से गला घोंटने के निशान और शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। विनोद का आरोप है कि हत्या के समय घर में ससुराल पक्ष के अन्य सदस्य भी मौजूद थे, लेकिन किसी ने बचाने की कोशिश नहीं की। जब मायके वाले मौके पर पहुंचे, तब भी ससुराल पक्ष के लोगों ने कोई सहयोग नहीं किया।

पति नहीं था घर तो मायके में किया अंतिम संस्कार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। सदर थाना SHO मुकेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। मृतका के भाई के बयान के आधार पर आरोपी बेटे के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घर से साक्ष्य जुटाए हैं और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मूर्ति देवी का अंतिम संस्कार उनके मायके गांव डोहर में किया गया, जहां भाई विनोद कुमार ने उन्हें मुखाग्नि दी। घटना ने पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि नशे की बढ़ती समस्या अब घरों को तबाह कर रही है और इस दिशा में सख्त कदम उठाए जाने की जरूरत है।

यह भी पढ़ें : झज्जर में सगी बहनें जलीं : आधी रात को छोटी बहन की जलने से मौत, बड़ी 60 प्रतिशत झुलसी, घर में अकेली रहती थीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story