'टप्पा' के घर पहुंची NIA: नीरज बवाना गैंग के बदमाश के घर पर छापा, पिछले 10 सालों से काट रहा तिहाड़ जेल में सजा

NIA in Dinesh House
X
बदमाश दिनेश के घर एनआईए का छापा।
नीरज बवाना की गैंग के सदस्य दिनेश उर्फ 'टप्पा' के घर पर पिछले कई घंटों से एनआईए की छापेमारी जारी है। दिनेश पिछले 10 सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।

NIA at Tappa's House: हरियाणा के जींद में NIA की टीम ने नीरज बवाना गैंग के बदमाश दिनेश उर्फ 'टप्पा' के घर पर छापा मारा है। आरोपी अभी तिहाड़ जेल में बंद है। इसके बाद भी एनआईए उसके घर पर पहुंची हुई है और कई घंटों से घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है।

जानकारी के मुताबिक, दिनेश उर्फ 'टप्पा' का घर जींद की रामबीर कॉलोनी में है। सुबह साढ़े चार बजे एनआई की टीम के चार सदस्य दिनेश के घर पहुंचे और उसके घर की घेराबंदी कर दी। अब न ही कोई घर के अंदर जा सकता है और न ही कोई घर के बाहर आ सकता है।

ये भी पढ़ें:- Delhi Politics: आज ही हुई थी AAP की स्थापना, पुराने अंदाज में दिखे अरविंद केजरीवाल, सुनाया एक रोचक किस्सा

हत्या समेत कई मामलों में सजा काट रहा 'टप्पा'

दरअसल, बदमाश दिनेश उर्फ टप्पा नीरज बवाना गैंग का बदमाश है और उस पर हत्या, हत्या की कोशिश, कार चोरी, डकैती, शस्त्र अधिनियम समेत कई अन्य गंभीर मामलों में मुकदमे दर्ज हैं। वह पिछले 10 सालों से जेल में बंद है। दिनेश के घर के अंदर सर्च अभियान चल रहा है। हालांकि, अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो सका है, कि एनआईए किस सिलसिले में दिनेश के घर में छापेमारी कर रही है?

दिनेश का भाई स्पेन से आया था घर

बता दें कि टप्पा दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है और काफी समय पहले उसके पिता की मौत हो गई थी। उसका एक भाई दीपेश परचून की दुकान चलाता है और अपनी मां बाला देवी के साथ रहता है। दूसरा भाई जॉनी स्पेन में रहता है और कुछ दिन पहले ही यहां आया था। हालांकि, वो चार दिन पहले वापस स्पेन चला गया।

ये भी पढ़ें: 6 बदमाशों ने मिलकर गन प्वाइंट पर मचाई लूटपाट, पुलिस ने सभी को दबोच लिया

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story