हिसार में रोडवेज कर्मचारियों का प्रदर्शन: ASI पर दुर्व्यवहार करने का आरोप, माफी के बाद वर्कर ने फैसला लिया वापस

Hisar Roadways Union
X
धरने पर बैठे रोडवेज कर्मचारी।
Hisar Roadways Union: हरियाणा में आज रोडवेज कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचकर हांसी डीएसपी ने स्थिति को संभाला।

Hisar Roadways Union: हिसार में आज रोडवेज कर्मचारियों ने रोडवेज वर्कशॉप में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बारे में पता लगते ही मौके पर हांसी DSP संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। डीएसपी संजय कुमार ने जनरल मैनेजर डॉक्टर मंगल सैन और रोडवेज नेताओं के बीच बैठक की है।

बैठक के दौरान हांसी बस स्टैंड चौकी एएसआई रविंदर ने रोडवेज जनरल मैनेजर और ट्रांसपोर्ट मैनेजर सुरेंद्र से माफी मांगी है। माफी के बाद रोडवेज कर्मचारियों ने चक्का जाम करने के फैसले को वापस ले लिया। बता दें कि कर्मचारियों ने 2 घंटे चक्का जाम करने का ऐलान किया था।

कर्मचारियों ने क्यों किया प्रदर्शन ?

सूत्रों के मुताबिक 26 अक्टूबर को हांसी बस स्टैंड की सुविधाओं की जांच करने के लिए ट्रांसपोर्ट मैनेजर सुरेंद्र अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। सुविधाओं का जायजा लेने के दौरान ट्रांसपोर्ट मैनेजर सुरेंद्र और उनकी टीम के साथ बस स्टैंड पुलिस चौकी में कार्यरत एएसआई रविंद्र ने दुर्व्यवहार किया था। जनरल मैनेजर डॉ मंगल सेन के साथ भी पुलिस कर्मी ने दुर्व्यवहार किया गया था।

इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई थी, जिसके बाद से ही रोडवेज यूनियन में रोष था। रोडवेज यूनियन के प्रधान राजबीर दूहन, अजय दूहन, डिपो प्रधान राजकुमार चौहान ने बताया कि 4 नवंबर यानी सोमवार को आज 12 से 2 बजे तक चक्का जाम का किया जाएगा।

Also Read: महेंद्रगढ़ में रोडवेज विभाग का कारनामा, नशे में धुत परिचालक ने नहीं काटी यात्रियों की टिकट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

डीएसपी ने स्थिति को संभाला

आज सुबह करीब 11 बजे रोडवेज कर्मचारी वर्कशॉप में इकट्ठा हो गए और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के बारे में पता लगते ही हांसी पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस मामले में कर्मचारियों से हांसी डीएसपी संजय कुमार ने बातचीत की। एएसआई रविंदर ने अपनी गलती मानते हुए रोडवेज जनरल मैनेजर डॉक्टर मंगल सैन और ट्रांसपोर्ट मैनेजर सुरेंद्र से माफी मांग ली है, जिसके बाद स्थिति को संभाल लिया गया है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story