महेंद्रगढ़ में रोडवेज विभाग का कारनामा: नशे में धुत परिचालक ने नहीं काटी यात्रियों की टिकट, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

The conductor sitting in the bus under the influence of alcohol.
X
शराब के नशे में बस में बैठा परिचालक।
महेंद्रगढ़ में अटेली के लिए निकली रोडवेज बस का परिचालक शराब के नशे में धुत नजर आया, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई।

महेंद्रगढ़: आजकल रोडवेज कंडेक्टर बड़ी चर्चा में हैं। अभी दो चार रोज पहले जहां कंडेक्टर महिला पुलिस कर्मी की बस टिकट को लेकर सोशल मीडिया में छा गए थे, वहीं अब नया मामला रोडवेज कंडेक्टर का शराब के नशे में धुत होकर सवारियों की टिकट नहीं बनाने का सामने आया है। नशे में धुत रोडवेज परिचालक की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। यह वीडियो महेंद्रगढ़ से अटेली मार्ग पर चलने वाली रोडवेज बस की बताई जा रही है।

महेंद्रगढ़ से अटेली जा रही थी बस

जानकारी अनुसार महेंद्रगढ़ से सुबह 11:30 बजे अटेली के लिए रोडवेज बस रवाना हुई थी। बस परिचालक शराब के नशे में था। परिचालक बस की पहली सीट पर बैठा रहा, उसने यात्रियों की टिकट भी नहीं काटी। परिचालक द्वारा जिन यात्रियों की टिकट काटी गई, उनसे पैसे भी नहीं लिए। वहीं दोपहर एक बजे रोडवेज बस अटेली से महेंद्रगढ़ वापिसी के लिए रवाना हुई। इस बार भी परिचालक पूरी तरह से नशे में धुत था। सफर के दौरान यात्रियों की ओर से परिचालक की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी गई।

बस स्टैंड के पार्क में सोता रहा परिचालक

महेंद्रगढ़ बस स्टैंड पर पहुंचने के बाद नशे में धुत परिचालक पार्क में देर शाम तक सोता रहा। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि रोडवेज बस कंडेक्टर सीट पर बैठा बैठा भी झूम रहा है। टिकट काटने वाली मशीन उसने साइड में रखी हुई है। वीडियो में एकबार मशीन गिरने को होती है तो एक बच्चा उसको संभाल कर उस मशीन को ठीक करता है, जिसके बाद कंडेक्टर टिकट काटने वाली मशीन उठाकर अपने पास रख लेता है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story