गुरुग्राम में कार की टक्कर से गोवंश की मौत पर प्रदर्शन :  बजरंग दल के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर लगाया जाम 

Bajrang Dal members protesting at a square after the death of a cow due to a car collision in Gurugr
X
गुरुग्राम में कार की टक्कर से गोवंश की मौत के बाद चौक पर प्रदर्शन करते बजरंग दल के सदस्य।
गुरुग्राम में कार की टक्कर से गोवंश की मौत के बाद बजरंग दल ने प्रदर्शन किया। सड़कों पर जाम लगाया। नगर निगम पर लापरवाही के आरोप लगाकर गोवंश संरक्षण की मांग उठाई।

गुरुग्राम में कार की टक्कर से गोवंश की मौत पर प्रदर्शन : गुरुग्राम के सेक्टर- 70 में कार की टक्कर से गोवंश की मौत हो गई। इस घटना से आक्रोशित राष्ट्रीय बजरंग दल के सदस्यों ने सड़क पर उतरकर चौक पर जाम लगा दिया और नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाकर गोवंश संरक्षण और सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीर चिंता व्यक्त की। ​

प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम से तत्काल प्रभावी कदम उठाने की मांग की

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष आशीष कुमार शर्मा ने कहा कि सड़कों पर घूम रही गायों और गोवंश को लेकर नगर निगम और प्रशासन की उदासीनता चिंताजनक है। उन्होंने बताया कि यह पहली घटना नहीं है, शहर के विभिन्न हिस्सों में ऐसी दुर्घटनाएं आम हो गई हैं, जिनमें गोवंश और राहगीर दोनों की जान जाती है। प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम से तत्काल प्रभावी कदम उठाने और सड़कों पर लावारिस पशुओं को नियंत्रित करने के लिए ठोस योजना बनाने की मांग की।​

विशेष व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर जारी किया

नगर निगम गुरुग्राम ने आवारा और बेसहारा पशुओं, जैसे गाय, कुत्ते और बंदरों से संबंधित शिकायतों के लिए एक विशेष व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7290075866 जारी किया है। नागरिक इस नंबर पर शिकायत भेजकर सड़कों पर घूमते पशुओं के बारे में सूचना दे सकते हैं, ताकि निगम की टीम तुरंत कार्रवाई कर सके। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष सिंगला ने बताया कि सड़कों पर घूमती गायों के कारण यातायात में बाधा उत्पन्न होती है और नागरिकों को परेशानी होती है। उन्होंने गोपालकों से आग्रह कर कहा कि वे गायों को सड़क पर खुला नहीं छोड़ें। ​

गौ सेवा आयोग ने सड़कों से गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की योजना बनाई

हरियाणा गौ सेवा आयोग ने सड़कों से गोवंश को सुरक्षित स्थानों पर भेजने के लिए योजना बनाई है। तावड़ू के हसनपुर में 100 एकड़ भूमि पर गो अभ्यारण्य (गोवन) बनाने का प्रस्ताव है, जहां गायों को प्राकृतिक माहौल में रखा जाएगा। इस अभ्यारण्य में गायों के जीन बैंक का संरक्षण भी होगा। इसके लिए पंचायत की सहमति मिल चुकी है और नगर निगम कमिश्नर ने भी इस योजना को मंजूरी दे दी है। ​

ये भी पढ़े : बोर्ड सचिव ने सोनीपत में मारा छापा : 34 परीक्षक अनुपस्थित मिले, मूल्यांकन प्रक्रिया में अनियमितता के संकेत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story