अंबाला में बिजली कर्मियों पर हमला: JE को छत से नीचे गिराया, लाठी-डंडों से कर्मचारियों को घेरकर पीटा, 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

JE Sunil of electricity department injured in attack
X
बिजली विभाग के जेई सुनील हमले में हुए घायल।
Ambala News: अंबाला में बिजली चोरी पकड़ने गई विभाग की टीम पर परिवार के लोगों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह से पीटा है।

Ambala News: अंबाला में बिजली निगम की टीम पर एक परिवार ने हमला कर दिया। इस हमले में 3 कर्मचारी घायल हो गए हैं। बिजली निगम की टीम जिले के नारायणगढ़ कंजाला के फिरोजपुर काठ में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गई थी। परिवार के लोगों ने अचानक लाठी डंडों के साथ उनके ऊपर हमला कर दिया और कर्मचारियों को दौड़ाकर बुरी तरह से पीटा। जानकारी के मुताबिक, हमला करने वाले लोगों ने जेई सुनील को छत से नीचे ढकेल दिया, जिसकी वजह से सुनील को काफी ज्यादा चोट आई है। इसके अलावा एरिया इंचार्ज रवि को बचाने गए कर्मचारियों पर भी हमला किया गया।

5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बिजली निगम के एसडीओ दलीप सिंह की शिकायत पर पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। बता दें कि बिजली निगम को जानकारी मिली थी कि अंबाला के फिरोजपुर काठ इलाके बिजली चोरी की जा रही है। विभाग ने कार्रवाई करते हुए 8 फरवरी को एक टीम तैयार की, जिसमें जेई सुनील कुमार और एरिया इंचार्ज समेत कई कर्मचारी शामिल थे। बिजली निगम की टीम गाड़ी से मौके पर पहुंची और जांच करने के लिए मकान की छत पर जाने लगे। ऐसे में मकान के लोगों ने आक्रोश में आकर अचानक से बिजली निगम की टीम पर हमला कर दिया।

लाठी डंडों से बुरी तरह पीटा

परिवार के लोगों ने बिजली निगम की टीम को घेरकर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से हमला किया। हमलावरों ने जेई सुनील को छत से नीचे गिरा दिया। इसके बाद बचाव करने के लिए आए एरिया इंचार्ज को पकड़कर पीटना शुरू कर दिया। ऐसे में बिजली कर्मचारियों को जान बचाने के लिए वहां से भागना पड़ा। कर्मचारियों ने भागते हुए घटना की वीडियो भी बनाई है।

हालांकि वीडियो में हमलावरों का चेहरा साफ नहीं दिखाई दे रहा है। हमले में घायल हुए कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: अनिल विज ने AAP को बताया कट्टर बेईमान, INDI अलायंस पर भी ली चुटकी

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story