Delhi Firing: पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 को दबोचा, वसंत विहार में किए थे धांय-धांय

The accused were arrested in the case of cow smuggling.
X
गौतस्करी के मामले में पकड़े गए आरोपी। 
Delhi Firing: दिल्ली पुलिस ने वसंत विहार में गोली चलाने वाले 3 आरोपियों को दबोच लिया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस ने महज 6 घंटे में इस केस को सॉल्व कर दिया है।

Delhi Firing: दिल्ली में क्राइम काफी बढ़ चुका है। सरेआम किसी की हत्या कर देना, कहीं गोली चला देना, रंगदारी मांगना इस तरह की घटनाएं आम बात हो चुकी है। आए दिन खबर सुनने को मिलती है कि बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर फिरौती की मांग की है। दिल्ली के वसंत विहार में भी आरोपियों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस ने एक नाबालिग समेत 3 आरोपियों को दबोच लिया है।

पिछले साल ही आए थे जेल से बाहर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वसंत विहार थाना एरिया में फायरिंग करने वाले एक नाबालिग समेत तीन आरोपियों को पकड़ लिया गया है। पुलिस ने यह मामला 6 घंटे के भीतर सुलझाने का दावा किया। अपराध में इस्तेमाल हथियार यानी देशी कट्टा और एक कारतूस और खोखे बरामद किये गये हैं। आरोपियों के नाम प्रशांत और अनुराग है। प्रशांत वसंत विहार थाने का बीसी है और पहले सात मामलों में शामिल रहा है। दोनों आरोपी 2023 में जेल से बाहर आये थे और दोबारा अपराध के रास्ते पर निकल पड़े।

पुलिस के अनुसार सोमवार को वसंत विहार के कुसुमपुर पहाड़ी इलाके में गोलीबारी का मामला सामने आया था। शिकायतकर्ता निखिल पुत्र विजेंदर निवासी कुसुमपुर पहाड़ी ने आरोप लगाया कि वह प्रिया मार्केट में सेल्समैन के रूप में काम करता है। दोपहर लगभग डेढ़ बजे जब वह अपने कार्यस्थल से आ रहा था और अपनी झुग्गी पर पहुंचा, तो उसने देखा कि अनुराग उर्फ कल्ली और प्रशांत कुमार उर्फ अक्कू एक लड़के के साथ उसकी झुग्गी के बाहर मौजूद थे।

गोलीबारी को अंजाम देकर फरार

अनुराग उर्फ कल्ली के हाथ में हथियार था। डर के कारण शिकायतकर्ता ने खुद को अपनी झुग्गी में बंद कर लिया। कुछ समय बाद उसने अपनी झुग्गी के बाहर गोलीबारी की आवाज सुनी और जब वह बाहर आया तो उसने देखा कि अनुराग और प्रशांत कुमार एक अन्य लड़के के साथ मौके से भाग रहे थे। आरोपी अनुराग ने गोलीबारी की घटना की वीडियो भी अपने मोबाइल में रिकॉर्डिंग की थी।

ये भी पढ़ें:- दिल्ली में ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़: विदेशी नागरिक समेत चार अरेस्ट, 50 लाख की चरस बरामद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story