Anand Vihar Railway Station: आनंद विहार से रेल परिचालन प्रभावित, तकनीकी खराबी के कारण कई ट्रेनों पर पड़ा असर

railway administration, Bilaspur, Train cancelled,  Jharsuguda fourth line, Chhattisgarh News In Hin
X
चौथी लाइन के लिए रोके जाएंगे 46 ट्रेनों के पहिए
Anand Vihar Railway Station: एक ट्रेन में तकनीकी खराबी हुई, जिसके कारण डाउन लाइन सेक्शन में रेल परिचालन पर असर पड़ा। वहीं ओडिशा में कामाख्या एक्सप्रेस के साथ हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। 

Anand Vihar Railway Station: बीते दिन आनंद विहार सेक्शन में एक ट्रेन में तकनीकी खराबी आने के कारण डाउन लाइन सेक्शन में रेल परिचालन में समस्या हुई। इसके कारण कई ट्रेनों पर असर पड़ा और ट्रेन समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाईं। इस समस्या के कारण कुछ ट्रेनें आउटर पर रोककर चलानी पड़ीं। हालांकि कुछ समय बाद समस्या का समाधान कर लिया गया।

ओडिशा में पटरी से उतरीं 11 बोगियां

बेंगलुरु और असम के बीच चलने वाली कामाख्या एक्सप्रेस के 11 एसी के डिब्बे ओडिशा में 11 बोगियां पटरी से उतर गईं। ये ट्रेन चौद्वार इलाके के मंगुली पैसेंजर हॉल्ट के पास 11.54 बजे डीरेल हुई। इसके बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। इस एक्सिडेंट में एक युवक की मौत हो गई वहीं 8 यात्री घायल बताए जा रहे हैं।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने दी जानकारी

पूर्व तटीय रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार मिश्रा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कामाख्या सुपरफास्ट एसी एक्सप्रेस के 11 डिब्बे ट्रैक से नीचे उतर गए। उन्होंने बताया कि हादसे के समय ट्रेन बेंगलुरु से निकलकर असम के गुवाहाटी के कामाख्या स्टेशन की तरफ जा रही थी। ये हादसा हावड़ा-चेन्नई रेल मार्ग की डाउन लाइन पर हुआ, जिसके कारण इस प्रमुख रेल मार्ग की सेवाएं बाधित हो गईं।

कौन है मृतक

रेलवे की तरफ से जानकारी दी गई कि इस हादसे में एक युवक की मौत हुई है। युवक की पहचान 22 वर्षीय शुभांकर रॉय निवासी अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। कहा जा रहा है कि मृतक हादसे से घबराकर ट्रेन से कूद गया, जिससे उसकी जान चली गई। हालांकि मौत की असली वजह जानने के लिए मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: AAP नेता ने बीजेपी को बताया 'राक्षस': इस योजना के बंद होने पर भड़के सौरभ भारद्वाज, बोले- दम है तो...

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story