AAP Politics: दिल्ली का खजाना खाली... आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कर दिया सबसे बड़ा खुलासा

Priyanka Kakkad
X
आप नेता प्रियंका कक्कड़।
Delhi Politics: दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने बयान दिया था कि दिल्ली का खजाना खाली हो चुका है। अब आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने इस पर भी अहम बयान दिया है। पढ़िये रिपोर्ट...

Delhi Politics: दिल्ली में सत्ता परिवर्तन के बाद से ही आम आदमी पार्टी कई मुद्दों को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो रही है। आज आम आदमी पार्टी की नेता प्रियंका कक्कड़ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर करारा हमला बोला है। उन्होंने डीडीए द्वारा द्वारका के पार्क में फ्री एंट्री पर रोक लगाने पर बीजेपी को घेरा है। इसके अलावा भी महिला सम्मान योजना से लेकर बीजेपी के उस वादे पर भी सरकार को घेरा है, जिसमें भाजपा ने 500 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया था।

पार्क में एंट्री शुल्क लगाने पर घेरा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी ने सत्ता में आते ही दिल्ली का खजाना लूटना शुरू कर दिया है। डीडीए ने पार्क में फ्री एंट्री पर रोक लगाते हुए उस पर शुल्क देने के लिए बाध्य कर दिया है। रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सीएम बनते ही कहा था कि दिल्ली का खजाना खाली हो चुका है, उन्होंने ऐसा इसलिए कहा था, ताकि वह दिल्ली वालों को फिर से लूट सके। उन्होंने आगे कहा कि आप जब सरकार में थी, तो लोगों को प्रोत्साहित कर रही थी कि पार्क में जाया करें, इससे स्वस्थ रहेंगे।

एक-एक वादे का हिसाब लेंगे

प्रियंका कक्कड़ ने आगे कहा कि बीजेपी ने महिलाओं को 2,500 रुपये देने का भी वादा किया है। इसके अलावा होली और दिवाली पर फ्री सिलेंडर और वैसे 500 का सिलेंडर देने का भी वादा किया है। भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए जीतने भी वादे किए हैं, उसे यह निभाना होगा। हम बीजेपी से एक-एक वादे का हिसाब लेंगे।

गोपाल राय ने भी पर्यावरण को लेकर घेरा

आप नेता गोपाल राय ने प्रदूषण को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला और कुछ नसीहत भी दी है। उन्होंने कहा कि हमने 2016 में 365 दिनों में से 109 अच्छे दिन दिए और आज हमारे काम की वजह से लोगों को 209 अच्छे दिन और मिले। हमने दिल्ली में प्रदूषण कम किया, मौजूदा पर्यावरण मंत्री को इस संख्या को 309 अच्छे दिनों तक ले जाने के लिए काम करना चाहिए, जिसके लिए उन्हें रणनीति बनानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि हमने केंद्र में भाजपा की सरकार होने के बावजूद दिल्ली में 2000 इलेक्ट्रिक बसें चलाईं, अब 2000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें सड़कों पर आनी चाहिए। दिल्ली और आसपास के राज्यों की सभी सरकारें डीजल बसें बंद करके पूरे दिल्ली एनसीआर में इलेक्ट्रिक बसें चलाएं। हमने ग्रीन बेल्ट को 20 फीसदी से बढ़ाकर 23.6 फीसदी किया और हम चाहते हैं कि नए मंत्री इसे 25 फीसदी तक बढ़ाने के लिए काम करें।

ये भी पढ़ें:- DDA का बड़ा फैसला: दिल्ली के इस फेमस पार्क में फ्री एंट्री पर रोक, अब देना होगा इतना शुल्क

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story