पुलिस ने 'बीटिंग द रिट्रीट' समारोह के लिए जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, बाहर निकलने से पहले जरूर देखें रूट

Beating Retreat Program
X
बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के चलते कई रास्ते बंद।
Beating Retreat Program: कृषि भवन से रायसीना रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, दारा शिकोह रोड, विजय चौक से सी-हेक्सागन तक कर्तव्यपथ आदि के रूट पर वाहनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध होगा।

Beating Retreat Program: गणतंत्र दिवस के बाद अब सोमवार शाम बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम विजय चौक पर आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री सहित कई वीआईपी लोग शामिल होंगे। इसलिए सोमवार दोपहर 2 रात से 9:30 बजे तक इंडिया गेट के आसपास कुछ रास्ते बंद रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि वाहन चालक रूट देखकर ही घर से निकलें। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, सुनहरी मस्जिद के पास कृषि मार्ग से रफी मार्ग जाने वाला रास्ते बंद रहेंगे।

ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

कृषि भवन से रायसीना रोड, कृष्णा मेनन मार्ग, दारा शिकोह रोड, विजय चौक से सी-हेक्सागन तक कर्तव्य पथ आदि के रूट पर वाहनों के लिए पूरी तरह से प्रतिबंध होगा। वाहन चालक मदरसा टी-प्वाइंट, रिज रोड, रिंग रोड, कमल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि का उपयोग कर सकेंगे। ट्रैफिक पुलिस की ओर से सुझाव दिया गया है कि लोग कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली आने के लिए सार्वजनिक परिवहन का ही इस्तेमाल करें। यहां पार्किंग की सुविधा लोगों के लिए शाम 7 बजे के बाद रफी मार्ग, सी-हेक्सागन के बीच और वॉटर चैनल के पीछे की पार्किंग उपलब्ध होगी।

बसों के लिए ये रूट तय किए गए

- विनय मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, शांति पथ की ओर से केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें पंचशील मार्ग, वंदे मातरम मार्ग, सिमोन बोलीवर मार्ग, शंकर रोड, शेख मुजिबुर रहमान रोड पर होते हुए चलेंगी।

- केंद्रीय सचिवालय की तरफ आने वाली बसें उद्यान मार्ग पर समाप्त होंगी और मंदिर मार्ग, शंकर रोड और काली बाड़ी मार्ग होते हुए वापस जाएंगी।

- कनॉट प्लेस के लिए आने वाली बसें काली बाड़ी मार्ग, मंदिर मार्ग, जीपीओ, बाबा खड़ग सिंह मार्ग होते हुए आएंगी और वापसी में मंदिर मार्ग, शंकर रोड, पेशवा रोड, भगत सिंह मार्ग और वंदेमातरम मार्ग होते हुए वापस जाएंगी।

- साउथ दिल्ली से केंद्रीय सचिवालय और कनॉट प्लेस आने वाली बसें अरबिंदो चौक से कमल अतातुर्क मार्ग, सफदरजंग रोड, पंचशील मार्ग शेख मुजीबुर रहमान रोड, शंकर रोड, वंदे मातरम मार्ग और सिमोन बोलिवर मार्ग से होते हुए जाएंगी।

- फिरोज शाह और मंडी हाउस रोड पर आने वाली बसें बाराखंबा रोड होते हुए कनॉट प्लेस आएंगी और शिवाजी स्टेडियम पर समाप्त होंगी।

- आश्रम की तरह से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाली बसें रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां और राजघाट होते हुए जाएंगी।

- विकास मार्ग से आने वाली बसें दक्षिण दिल्ली की तरफ जाने के लिए सराय काले खां, रिंग रोड और आश्रम होते हुए जाएंगी।

- केजी मार्ग से कनॉट प्लेस से इंडिया गेट की तरफ जाने वाली बसें मिंटो रोड, आईपी फ्लाईओवर, डीडीयू मार्ग, रिंग रोड और सराय काले खां होते हुए जाएंगी।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story