ओखला के 'लापता' विधायक आए सामने: अमानतुल्लाह खान को मिली अग्रिम जमानत, बोले- मैं घर से बाहर ही नहीं निकला

Okhla MLA Amanatullah Khan controversy
X
ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान विवाद
ओखला विधानसभा से AAP के विधायक अमानतुल्लाह खान को कोर्ट से अग्रिम जमानत मिल गई है। उनके खिलाफ एक अपराधी को भगाने में मदद करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस मामले में चार दिनों तक 'लापता' रहने के बाद अब उन्होंने अपनी फरारी के आरोपों को खारिज कर दिया है।

Okhla MLA Amanatullah Khan controversy: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद ओखला विधायक अमानतुल्लाह खान को अदालत से अग्रिम जमानत मिल गई है। उनके खिलाफ एक अपराधी को भगाने में मदद करने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसके बाद उनकी फरारी की खबरें सामने आई थीं। हालांकि, खान ने इन आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि वह न तो फरार थे और न ही कहीं छुपे थे।

मैं अपने घर में था, कहीं नहीं गया

चार दिन तक सामने न आने के बाद अमानतुल्लाह खान ने खुद मीडिया के सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि मैं अपने विधानसभा क्षेत्र का विधायक हूं और अपने घर में ही था। कहा कि मैं अपनी विधानसभा से बाहर नहीं गया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में मेरी फरारी की बात कही गई, जो पूरी तरह गलत है। मैंने खुद सीबीआई कोर्ट में जाकर अपना पक्ष रखा है। अगर मैं गायब था, तो कोर्ट में कैसे पेश हुआ?

पुलिस मेरे घर ही नहीं आई

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली पुलिस पर भी सवाल उठाए और कहा कि पुलिस वाले मेरे घर आए ही नहीं। उन्होंने मुझे नोटिस दिया हुआ है, लेकिन दावा कर रहे हैं कि मुझे ढूंढ रहे हैं। ये कहीं से भी समझ में आने वाली बात नहीं है। खान ने आगे कहा कि पुलिस को अगर मुझे गिरफ्तार करना होता, तो वो वारंट लेकर आती। लेकिन उन्होंने मुझे सिर्फ पूछताछ के लिए नोटिस दिया है। ऐसे में गिरफ्तारी का सवाल ही नहीं उठता।

मीडिया के रवैये पर जताई नाराजगी

अमानतुल्लाह खान ने मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि मुझे अफसोस है कि मीडिया ने बिना सच्चाई जाने कहा कि मैं भागा हुआ हूं, गायब हूं। अगर ऐसा होता तो मैं कोर्ट में पेश कैसे होता?

अदालत ने दी अग्रिम जमानत, 24 फरवरी तक गिरफ्तारी पर रोक

अमानतुल्लाह खान ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह ने उनकी याचिका स्वीकार करते हुए 24 फरवरी तक किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई पर रोक लगा दी। हालांकि, अदालत ने उन्हें दिल्ली पुलिस की जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए हैं।

आज शाम 5 बजे पुलिस जांच में होंगे शामिल

खान ने कहा कि वह शाम 5 बजे दिल्ली पुलिस की जांच में शामिल होंगे। उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि मैं स्कूटर से जांच में शामिल होने जाऊंगा। देखते हैं, आगे क्या होता है!

ये भी पढ़ें- Amanatullah Khan: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप

क्या है पूरा मामला?

दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्लाह खान पर एक अपराधी को भगाने में मदद करने का आरोप लगाया था। इसके बाद उनके फरार होने की खबरें सामने आईं। पुलिस ने उनके घर पर नोटिस चिपकाया था, लेकिन खान का दावा है कि वह पूरे समय घर में ही थे। अब जब उन्हें अग्रिम जमानत मिल चुकी है, तो देखना होगा कि आगे की जांच में क्या नया मोड़ आता है।

ये भी पढ़ें: अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत के लिए दायर की याचिका, कोर्ट से भगोड़े आरोपी शावेज को भगाने का है आरोप

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story