MCD House Meeting: एमसीडी सदन बैठक आज, कोचिंग सेंटर और पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ाने समेत इन मुद्दों पर हंगामे के आसार

MCD House Meeting
X
फाइल फोटो
MCD House Meeting: दिल्ली नगर निगम की आज सोमवार को सदन बैठक होनी है। सदन की बैठक में राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की हुई मृत्यु और पार्किंग शुल्क चार गुना बढ़ाने समेत इन मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं।

MCD House Meeting: दिल्ली नगर निगम मुख्यालय सिविक सेंटर में आज सोमवार यानी 29 जुलाई को सदन बैठक होनी है। सदन की बैठक में ओल्ड राजेंद्र नगर के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की हुई मृत्यु का मामला बड़े जोर शोर से उठने की प्रबल संभावना है।

एमसीडी सदन बैठक में हंगामे के आसार

निगम सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, विपक्षी दल भाजपा मानूसन से पहले ही लगातार नालों की सफाई में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठा रही है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया है, जिसके चलते कभी करंट से मौत हो रही है तो कभी सड़क दुर्घटनाएं और शनिवार को राजेंद्र नगर में हुए इस दुखद हादसे ने तो दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम की कार्यशैली पर ही सवाल उठा दिए है।

निगम सूत्रों का यह भी कहना है कि अब आप और कांग्रेस को गठबंधन टूट चुका है और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के चलते निगम में कांग्रेस दल से पार्षद भी इस मामले में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेंगे, क्योंकि मामला दिल्ली सरकार की लापरवाही और मौतों से जुड़ा हुआ है।

शिकायत का लिया होता संज्ञान तो नहीं होता यह दुखद हादसा

इस संबंध में नेता विपक्ष राजा इकबाल सिंह ने बताया कि नालों की सफाई का कार्य 30 मई तक पूरा होना चाहिए, लेकिन अभी तक यह कार्य पूरा नहीं हुआ है। हालांकि कागजों में जरूर यह कार्य पूरा हो गया है। हैरानी की बात है कि इस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में चल रही गतिविधियों के खिलाफ शिकायत की गई थी, लेकिन महापौर जिस जोन से पार्षद उसी जोन की शिकायत का न तो दिल्ली सरकार ने संज्ञान लिया और न ही महापौर ने कोई संज्ञान लिया।

सदन की बैठक में रखे जाएंगे ये प्रस्ताव

दिल्ली नगर निगम की सोमवार को होने वाली मासिक सदन की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडे रखे जाने हैं। इनमें ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) दिशा-निर्देशों के लागू होने के दौरान पार्किंग शुल्क में चार गुना वृद्धि और दिल्ली देहात के सुल्तानपुर डबास गांव में सैनिटरी लैंडफिल साइट स्थापित करने का प्रस्ताव शामिल है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story