Money Laundering Case: सुप्रीम कोर्ट से आप नेता सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, जमानत याचिका खारिज

Delhi News
X
सुप्रीम कोर्ट से सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका
Money Laundering Case: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। दरअसल, अदालत ने आप नेता को तुरंत सरेंडर करने के लिए कहा हैै।

Satyendra Jain: दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने जैन की जमानत याचिका खारिज कर दी है। कोर्ट ने आप नेता को तुरंत सरेंडर करने के लिए कहा हैै। दरअसल, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप नेता सत्येंद्र जैन ने नियमित जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर आज सुनवाई हुई। बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को ईडी ने मई 2022 में गिरफ्तार किया था। हालांकि, सत्येंद्र जैन मेडिकल आधार पर पिछले नौ महीने से अंतरिम जमानत पर हैं।

ईडी ने दावा किया था कि आप नेता बार-बार ट्रायल कोर्ट में चल रही सुनवाई पर ये कहकर तारीख मांग कर रहे हैं कि उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। जांच एजेंसी की ओर से दावा किया गया है कि जैन ट्रायल कोर्ट से अब तक 16 बार तारीख ले चुके हैं।

सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी पर जमकर हुई थी सियासत

बता दें कि आप नेता जैन के खिलाफ सीबीआई ने 2017 में एफआईआर प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत फाइल की थी। इस एफआईआर में सत्येंद्र जैन पर मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप लगाया गया था। इसके बाद साल 2018 में ईडी ने इस मामले में सत्येंद्र जैन से पूछताछ की थी।

ये भी पढ़ें:- ED के समन पर पेश नहीं होंगे सीएम केजरीवाल, आप ने बताया गैर कानूनी, BJP ने बोला हमला

आज होगी मनीष सिसोदिया पर सुनवाई

वहीं, दिल्ली शराब घोटाला मामले में पिछले एक साल से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की नियमित जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई होनी है। अब यह देखना होगा कि आज मनीष सिसोदिया को कोर्ट से राहत मिलेगी या फिर उन्हें अभी भी जेल में ही रहना होगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story