Fruits-Vegetables Price Hike: होली और रमजान के बीच महंगे हुए फल और सब्जी, आम लोगों की जेब पर पड़ रहा असर

Fruits and Vegetables Price Hike on Holi and Ramazan
X
होली और रमजान पर सब्जी और फलों की कीमत में बढ़त।
Fruits-Vegetables Price Hike: होली और रमजान के बीच दिल्ली में फल और सब्जी की कीमतें बढ़ गई हैं। ऐसे में रोजेदारों के साथ ही आम लोगों की जेब पर भी खासा असर पड़ रहा है। 

Fruits-Vegetables Price Hike: रमजान और होली के बीच दिल्ली में सब्जियों और फलों की कीमत में बढ़त देखने को मिल रही है। इससे आम लोगों की जेब पर कफी असर पड़ रहा है। रमजान के दौरान इफ्तार और सहरी में फलों का अधिकतर इस्तेमाल होता है. इसमें केले, अंगूर, सेब, तरबूज, मौसमी, चीकू खजूर जैसे फल शामिल हैं। हालांकि अब फल महंगाई के कारण लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं।

बता दें कि रमजान के दौरान फलों और सब्जियों की मांग बढ़ जाती है। इसके कारण लगभग समय फल और सब्जियां महंगी हो जाती हैं। इस बार की महंगाई ने लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं। राजधानी के बाजारों में फलों और सब्जियों की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। इसके कारण रोजेदारों की परेशानी बढ़ गई है।

दिल्ली की प्रमुख बाजारों में फलों की कीमत

दिल्ली की मोती नगर, पटेल नगर, राजेंद्र नगर, तिलक नगर, उत्तम नगर, लाजपत नगर और करोल बाग जैसी बाजारों में फलों के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। इन दिनों बाजारों में सेब की कीमत 150 से 200 रुपए प्रति किलो, अंगूर की कीमत 120 से 160 रुपए किलो, अनार 160 रुपए से 200 रुपए किलो, अमरूद 100 से 120 रुपए किलो, पपीता 40 से 80 रुपए किलो, केले 80 रुपए से 100 दर्जन की कीमत पर बिक रहे हैं।

दिल्ली की प्रमुख बाजारों में सब्जियों की कीमत

दिल्ली की प्रमुख बाजारों में सब्जी की कीमतों में भी उछाल देखने को मिल रही है। बीते महीने जो सब्जियां कम कीमत में मिल रही थीं, अब उनकी कीमत दोगुनी हो गई है। बीते महीने फूल गोभी 10-20 रुपए किलो थी, अब उसकी कीमत 30 से 40 रुपए प्रति किलो हो गई है। शिमला मिर्च की कीमत बढ़कर 50 से 60 रुपए, भिंडी 80-100 रुपए प्रति किलो, प्याज की कीमत 40 से 60 रुपए प्रति किलो हो गई है।

रमजान के कारण महंगी चीजें खरीदने को मजबूर

रमजान के कारण रोजाना खरीदारी करने वाले ग्राहकों को सामान खरीदना महंगा पड़ रहा है। ऐसे में रोजे रखने वाले लोग बढ़ी कीमतों के कारण या तो कम सामान खरीद रहे हैं या कुछ अन्य सस्ते विकल्प तलाश रहे हैं।

ये भी पढ़ें: दिल्ली में भाजपा विधायक का फरमान: मंगलवार को मीट की दुकान रखें बंद, Non Veg बेचने वाले विक्रेताओं को दी नसीहत

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story