बिजली बिल के बकायेदारों पर संकट: नोएडा में 80 हजार घरों के कटेंगे कनेक्शन, अगले हफ्ते से शुरू होगा अभियान

Electricity connections thousand houses will be cut in Noida
X
नोएडा में हजारों घरों के कटेंगे बिजली कनेक्शन।
Noida News: नोएडा में 80 हजार से ज्यादा उपभोक्ताओं पर बिजली निगम का 250 करोड़ रुपए बकाया है। इसको लेकर निगम की ओर से ओटीएस योजना भी लागू की गई थी, लेकिन उसके बाद भी बकायेदारों ने योजना का लाभ नहीं लिया।

Electricity News: गर्मियां शुरू होने से पहले नोएडा के बिजली के करीब 80 हजार बकायेदारों की समस्या बढ़ने वाली है। विद्युत निगम ने उन बिजली उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला लिया है, जिन्होंने एकमुश्त समाधान योजना यानी कि ओटीएस लागू करने के बाद भी इसका लाभ नहीं उठाया। इस योजना के तहत कम भुगतान करने के लिए बिजली सरचार्ज में भारी छूट दी जा रही थी। बता दें कि जिले में करीब 80 हजार उपभोक्ताओं के ऊपर 250 करोड़ रुपए का बिजली बिल बकाया है।

28 फरवरी को खत्म हुई ओटीएस योजना

बिजली निगम ने पिछले साल दिसंबर में 1 लाख 25 हजार उपभोक्ताओं को चिन्हित किया था, जिनके ऊपर 325 करोड़ रुपए की बिजली बिल बकाया था। ऐसे में उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए निगम ने 15 दिसंबर 2024 को ओटीएस योजना लागू की थी, जिसके तहत कम पैसों में बिजली बिल का भुगतान किया जा सकता था।

इस योजना को तीन चरणों में लागू किया गया था। इसके अलावा उपभोक्ताओं की मांग के चलते इसकी अवधि भी बढ़ा दी गई थी, लेकिन उसके बाद भी बकायादारों ने अपने बिजली बिल का भुगतान नहीं किया है। बता दें कि यह ओटीएस योजना बीते 28 फरवरी को समाप्त हो गई।

80 हजार उपभोक्ताओं के खिलाफ होगी कार्रवाई

निगम की रिपोर्ट के मुताबिक, अभी तक 80 हजार से ज्यादा बकायेदारों ने इस योजना का लाभ नहीं उठाया, जिनके ऊपर 250 करोड़ रुपए का बिल बकाया है। ऐसे में अब इन उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगले हफ्ते से निगम के अधिकारियों की ओर से अभियान चलाया जाएगा, जिसके दौरान किसी भी तरह का बहाना स्वीकार नहीं किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, सभी क्षेत्रों के जेई और एसडीओ उपभोक्ताओं के घर जाकर उनका कनेक्शन काटेंगे। इसकी रोजाना कार्रवाई की रिपोर्ट निगम के उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी।

पुराने एबीसी केबल लाइनों को सही किया जाएगा

बता दें कि गर्मियों के समय में कई जगहों पर बिजली कटौती की समस्याएं सामने आती हैं। ऐसे में विद्युत निगम नोएडा में बिना किसी रुकावट के बिजली आपूर्ति देने के लिए जर्जर और कमजोर एबीसी केबल की मरम्मत करेगा। इसके लिए निगम ने मेरठ मुख्यालय में प्रस्ताव भी भेजा है। जानकारी के मुताबिक, करीब 110 किमी लंबी एबीसी केबल लाइन की मरम्मत का जाएगी, जिसके लिए 22 लाख रुपए का प्रस्ताव बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली समर एक्शन प्लान तैयार: गर्मी में बिजली नहीं काटने का आदेश, जानें आशीष सूद की पूरी प्लानिंग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story