Logo
election banner
DTU Assistant Professor Recruitment 2024: दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

DTU Assistant Professor Recruitment 2024: अगर आप भी दिल्ली में रहकर असिस्टेंट प्रोफेसर का सपना देख रहे हैं, तो बता दें कि दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) की ओर से असिस्टेंट प्रोफेसर के कई पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार इस भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म डीटीयू की ऑफिशियल वेबसाइट www.dtu.ac.in पर जाकर या पेज पर उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भर सकते हैं। फॉर्म को भरने से पहले अभ्यर्थी पदों के लिए योग्यता जरूर चेक कर लें। 

कौन कर सकता है आवेदन 

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने 55 प्रतिशत अंकों के साथ मास्टर्स डिग्री हासिल किए हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने यूजीसी नेट या सीएसआईआर नेट क्वालीफाई होना चाहिए या पीएचडी होल्डर होना चाहिए। 

डीटीयू में सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती 

अगर आप डीटीयू में विभिन्न विषयों में प्रोफेसर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो बता दें कि इन पदों पर भर्ती निकली है। 

-डिजाइन: 06

-पर्यावरण इंजीनियरिंग: 10

-सूचना प्रौद्योगिकी: 13

-सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग: 05

-अर्थशास्त्र (USME): 04

-प्रबंधन (USME): 27

-बायो-टेक्नोलॉजी: 09

-मैकेनिकल इंजीनियरिंग: 34

-कंप्यूटर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग: 50

आवेदन शुल्क 

इन पदों पर फॉर्म भरने के लिए अनरिजर्व एवं ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये एवं ईडब्ल्यूएस, एससी एवं एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपये का शुल्क देना होगा। पीडब्ल्यूडी वर्ग के उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं। 

ऐसे करें आवेदन 

-इन पदों पर आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.dtu.ac.in पर जाना होगा। 

-इसके बाद भर्ती से संबंधित बॉक्स में जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। 

-यहां आप स्टेप-1 में रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पहले पंजीकरण कर लें। 

registration
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

-इसके बाद स्टेप-2 में एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर लें। 

-अंत में उम्मीदवार निर्धारित आवेदन शुल्क को जमा करें। 

-अगर आप चाहें तो भविष्य के लिए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें। 

5379487