Delhi Weather Update: प्रदूषण के साथ-साथ ठंड ने भी तोड़ा रिकॉर्ड, पिछले 5 साल में सबसे गर्म रहा नवंबर का महीना

delhi mausam ki jankari
X
मौसम अपडेट।
Delhi Weather Update: दिल्ली एक तरफ प्रदूषण से परेशान है, दूसरी ओर ठंड ने भी एक रिकॉर्ड कायम कर दिया है। पिछले 5 सालों में 2024 का नवंबर महीना सबसे गर्म महीना रहा है।

Delhi Weather Update: प्रदूषण से दिल्ली को राहत नहीं मिल रही है। आज की सुबह फिर से दिल्ली के कई इलाकों का एक्यूआई 500 के पार जा चुका है, जबकि मुंडका का एक्यूआई सबसे अधिक 604 दर्ज किया गया है। इससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ से लेकर तमाम तकलीफ हो रही है। दूसरी ओर ठंड ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। नवंबर का महीना का आज आखिरी दिन है, लेकिन अभी तक राजधानी में कुछ खास ठंड नहीं देखने को मिल रहा है। साल 2024 का नवंबर महीने पिछले 5 साल में सबसे गर्म नवंबर का महीना रहा है।

दिसंबर में पड़ेगी भीषण ठंड

हालांकि मौसम विभाग ने साफ कर दिया है कि दिसंबर में दिल्ली में ठंड बढ़ने वाला है, जो लोगों को कंपा देगी। अगले 24 घंटे में दिल्ली के तापमान में 1-2 डिग्री तापमान में गिरावट होने वाली है। वर्तमान में भी रात के समय लोगों को कंबल ओढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है, जबकि सुबह के समय भी ठंड काफी बढ़ गया है, जो कि दोपहर होते-होते कम होने लगती है। आज दिल्ली एनसीआर का सबसे ठंडा शहर गुरुग्राम रहने वाला है। गुरुग्राम में आज का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है।

दिल्ली का तापमान और एक्यूआई

मौसम विभाग ने यह भी बताया कि दिल्ली, गाजियाबाद और नोएडा में आज सुबह कोहरा रहेगा, लेकिन दोपहर होने तक धूप निकल जाएगी। दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज की जाने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इससे साफ है कि नवंबर का महीना भले ही गर्म रहा हो, लेकिन दिसंबर में भीषण ठंडी पड़ने वाली है, इसका इशारा अभी से मिलने लगा है। औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात करें, तो दिल्ली का एक्यूआई 407 दर्ज किया गया है, जो कि काफी खतरनाक है। सरकार के तमाम प्रयासों के बाद भी प्रदूषण पर काबू नहीं पाया जा सका है। दूसरी ओर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम का एक्यूआई 200 से 300 के बीच रहने वाला है।

ये भी पढ़ें:- राजधानी में आज भी 'बहुत खराब' श्रेणी में AQI, 2 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में लागू रहेंगी GRAP 4 की पाबंदियां

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story