Delhi Rain Death: 'गाजीपुर में नाले में गिरकर मां-बेटे की मौत के जिम्मेदार LG', संजय सिंह ने की उपराज्यपाल को बर्खास्त करने की मांग

sanjay singh on delhi rain death
X
गाजीपुर में मां-बेटे की मौत पर संजय सिंह ने एलजी को घेरा।
दिल्ली के गाजीपुर में बारिश के चलते नाले में गिरने से मां-बेटे की मौत पर आप सांसद संजय सिंह ने एलजी को घेरा है। उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को बर्खास्त करने की मांग की है।

Delhi Rain Death: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार यानी 31 जुलाई को जमकर बारिश हुई। बारिश के चलते कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। इसके साथ ही दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश के कारण गाजीपुर इलाके में मां बेटे की नाले में डूबने से मौत हो गई। इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उपराज्यपाल और बीजेपी को घेरा है। इसके साथ ही उन्होंने उपराज्यपाल वीके सक्सेना को बर्खास्त करने की मांग की है।

मां-बेटे की मौत पर LG अभी तक मौन- संजय सिंह

आप सांसद ने आज गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बुधवार को बारिश होने के चलते गाजीपुर इलाके में एक अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई, जहां नाले में डूबने से मां-बेटे की मौत हो गई। इस पर बीजेपी और दिल्ली के उपराज्यपाल अभी तक मौन हैं। उन्होंने कहा कि मयूर विहार फेज 3 दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर है, जो उपराज्यपाल के अधीन DDA के अंतर्गत आता है। वहां पर नाले का पुनर्निर्माण कार्य किया जा रहा है और नाले को ढका नहीं गया। इसके अलावा वहां पर किसी भी प्रकार का साइन बोर्ड भी नहीं लगाया गया। जिसके चलते एक ढाई साल का बच्चा नाले में गिर गया। अपने बच्चे को बचाने के लिए उसकी मां भी नाले में कूद गई और दोनों की मौत हो गई।

यह हादसा नहीं हत्या- संजय सिंह

सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह हादसा नहीं हत्या है। कोई सावधानी न बरतने वाले डीडीए के लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं। डीडीए सीधे एलजी के अंतर्गत आता है, लेकिन अभी तक उन्होंने DDA के दोषी अधिकारियों पर कोई एक्शन नहीं लिया है। उन्होंने कहा कि जहां LG और बीजेपी की जिम्मेदारी होगी, वहां कोई एक शब्द नहीं बोलेगा। इस घटना के लिए दिल्ली के LG को बर्खास्त किया जाना चाहिए।

बता दें कि बुधवार को 22 साल की तनुजा और उनका तीन साल का बेटा प्रियांश गाजीपुर इलाके की खोड़ा कॉलोनी के पास साप्ताहिक बाजार में गए थे। इस दौरान फिसलने दोनों एक नाले में गिर गए और उनकी मौत हो गई।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story