Delhi Elections: भाजपा में शामिल हुए कांग्रेस के शिव, पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष ने छोड़ा 'हाथ' का साथ 

Delhi Congress Purvanchal Committee Chairman shivji singh joined bjp
X
कांग्रेस पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष शिवजी सिंह ने थामा बीजेपी का हाथ।
Delhi Elections: दिल्ली में पूर्वांचली वोटर्स को लेकर जंग छिड़ी हुई है। सभी पार्टियां पूर्वांचली वोटर्स को साधने की कोशिश में हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष शिवजी सिंह ने भाजपा का दामन थाम लिया है।

Delhi Elections: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टियों में नेताओं का आना-जाना लगा हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों में अलग-अलग मोर्चों के पदाधिकारियों और नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल करने की होड़ लगी है। वहीं पूर्वांचली वोटर्स को साथने की कोशिश भी किसी से छिपी नहीं है। इसी क्रम में कांग्रेस पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष शिवजी सिंह ने हाथ का साथ छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया है। दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और बाजपा सांसद मनोज तिवारी ने शिवजी के साथ ही उनके समर्थकों का भाजपा में स्वागत किया।

वीरेंद्र सचदेवा ने किया स्वागत

दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने शिवजी सिंह का पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि शिवजी सिंह ने पिछले 15 सालों में शिवजी सिंह का विश्व भोजपुरी सम्मेलन में भोजपुरी के बड़े कलाकारों को बांधने और उनको साथ लाने में बड़ा योगदान रहा है। अब वो भाजपा के साथ मिलकर दिल्ली में रहने वाले पूर्वांचलवासियों को एक साथ जोड़ने का काम करेंगे। इनके पार्टी में आने से पार्टी को पूर्वांचलवासियों तक तेजी से पहुंचने में सहयोग मिलेगा।

मुझे दिल्ली बुलाने में इनका सहयोग- मनोज तिवारी

वहीं भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने अपनी खुशी जाहिक करते हुए कहा कि शिवजी सिंह पिछले 24 सालों से पूर्वांचलवासियों को संवारने और उन्हें उनके हक दिलाने के लिए लड़ते रहे हैं। मुझे दिल्ली लाने में इनका बड़ा हाथ था और इन्होंने सामाजिक और सांस्कृतिक तौर पर मेरी मदद की है। वे आज मेरे साथ भाजपा में आ रहे हैं, इससे मुझे बेहद खुशी हो रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव में योगी के बयानों पर केजरीवाल का पलटवार, बोले- हम सिखाएंगे सरकारी स्कूल सुधारना

कांग्रेस में पूर्वांचलवासियों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है- शिवजी सिंह

वहीं शिवजी सिंह ने भाजपा में शामिल होते हुए कहा कि 'मैं पिछले 35 सालों से भाजपा में अपनी लड़ाई लड़ रहा हूं क्योंकि कांग्रेस में पूर्वांचलवासियों के लिए लड़ाई लड़नी पड़ती है। अब मुझे कांग्रेस में रहकर ऐसा लगने लगा था कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं है और इसी कारणवश मुझे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आने का फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा कि भाजपा में पूर्वांचलवासियों को जितनी इज्जत मिलती है, वो किसी और पार्टी में नहीं मिलती।

भाजपा को होगा फायदा

एक तरफ कांग्रेस पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष भाजपा में आ गए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने पूर्वांचल मंत्रालय बनाने का ऐलान किया है। ऐसे में भाजपा को पूर्वांचली वोटर्स का फायदा मिल सकता है क्योंकि विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली वोटर्स एक बड़ा मुद्दा हैं और ऐसे में पूर्वांचल कमेटी के अध्यक्ष का पार्टी छोड़ना एक बड़ी बात है। इससे बीजेपी पूर्वांचल के लोगों में अपने वजूद को मजबूत करने की हुंकार भर रही है। इसके अलावा शिवजी सिंह की बातों का कांग्रेस पार्टी के पूर्वांचली मुद्दे पर एक नकारात्मक असर पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें: अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के लोगों से अपील, बोले- कंबल और 1100-1100 रुपये बांटने वाला देश का गद्दार, उसे वोट मत देना

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story