डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर बंधक बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़: किडनैप कर वसूली मांगते थे आरोपी, नाबालिग समेत पांच गिरफ्तार 

Delhi Police Arrested five Accused through Dating app Crime
X
दिल्ली पुलिस ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती कर बंधक बनाने वाले पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस ने एक नाबालिग समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी पहले डेटिंग ऐप पर दोस्ती करते थे और फिर उन्हें बंधक बनाकर पैसे वसूलते थे। 

Delhi Crime News: आज के समय में डेटिंग ऐप पर दोस्ती करना एक आम बात हो गई है। लोग डेटिंग ऐप के जरिए एक दूसरे से दोस्ती करते हैं और फिर एक दूसरे से मिलते हैं। कई बार ऑनलाइन ऐप के जरिए लोगों को अच्छा दोस्त या पार्टनर मिल जाता है। हालांकि हर केस में ऐसा हो जरूरी नहीं है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने डेटिंग ऐप पर दोस्ती करके फिर उन्हें मिलने के लिए बुलाकर बंधक बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। साथ ही पुलिस इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, इनमें एक नाबालिग भी है। इनकी पहचान आकाश, फैजान, नितिन, अर्जुन के रूप में हुई है। पांचवां आरोपी नाबालिग है, जिसके कारण उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है। बता दें कि एक युवक ने दिल्ली पुलिस को शिकायत दी थी, जिसमें कहा गया था कि एक युवक ने पुरुषों के साथ डेटिंग करने के लिए रिक्वेस्ट भेजी।

इसने अपना नाम अंकित बताया और बातचीत के बाद दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई। इसके बाद उसने मिलने के लिए दिल्ली के गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर बुलाया। इसके बाद वहां से दोनों प्रताप नगर इलाके के एक घर में गए। इसके बाद आरोपी ने उसे कपड़े उतारने के लिए कहा। कपड़े उतारने के बाद चार और लड़के उस कमरे में आ गए और उन्होंने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे ब्लैकमेल कर पैसे मांगने लगे।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कसी लगाम, दो मामलों में 6650 क्वार्टर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

मोबाइल छीनकर पैसे किए ट्रांसफर

पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने उससे मोबाइल फोन छीन लिया और जबरदस्ती बैंक खाते का पासवर्ड पूछकर अपने खाते में 1,25,000 रुपए ट्रांसफर कर लिए। डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। मामले को गंभीरता से लेते हुए हर्ष विहार थाने के एसएचओ ने एसआई नितिन कुमार, हेड कांस्टेबल अंकित, आशीष और कांस्टेबल दीपक को लेकर एक टीम का गठन किया। इस टीम ने जांच शुरू की और टेक्निकल सर्विलेंस व ह्यूमन इंटेलिजेंस की मदद से नाबालिग समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पहले से दर्ज है मुकदमा

पुलिस जांच में पता चला कि दिल्ली निवास फैजान और आकाश के नाम पर पहले कोई मुकदमा दर्ज नहीं हैं। वहीं अर्जुन और नितिन के खिलाफ पहले से ही लूटपाट का मामला दर्ज है, ये दोनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से पीड़ित का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है और साथ ही पूछताछ की जा रही है कि आरोपियों ने अब तक कितने लोगों को अपना शिकार बनाया है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने महिला समेत एक बांग्लादेशी युवक को किया गिरफ्तार, 8 करोड़ की हेरोइन बरामद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story