Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों पर कसी लगाम, दो मामलों में 6650 क्वार्टर शराब बरामद, तीन गिरफ्तार

Delhi police Arrested three accused
X
दिल्ली पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार पर लगाम कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बाहरी दिल्ली की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 6650 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है और तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Illegal Liquor Trade: दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ चल रही सख्त कार्रवाई के तहत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है और शराब की बड़ी खेप बरामद की है। बाहरी जिले की पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के साथ तीन आरोपियों को पकड़ा है।

विकास नगर में पकड़ी गई 1650 क्वार्टर शराब

बाहरी दिल्ली के विकास नगर इलाके में पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां अवैध शराब बेची जा रही है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विकास नगर में एक संदिग्ध व्यक्ति रिंकू को पकड़ा, जिसके पास तीन कार्टन अवैध शराब थी। शराब की खेप हरियाणा से तस्करी कर लाई गई थी। जांच में 30 और कार्टन शराब बरामद हुई, जिनसे कुल 1650 क्वार्टर शराब की खेप पकड़ी गई।

स्वराज ट्रक से 5000 क्वार्टर शराब की तस्करी पकड़ाई

दूसरी घटना में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने लक्ष्मी पार्क इलाके में एक स्वराज मजदा ट्रक से 5000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की। पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब हरियाणा से तस्करी कर दिल्ली लायी जा रही है। ट्रक चालक जोगिंदर सिंह उर्फ जोगी को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शराब की खेप निलोठी के पास गणेश उर्फ चिया को सौंपनी थी, जिसके बाद पुलिस ने गणेश उर्फ चिया को भी गिरफ्तार किया।

ये भी पढ़ें: दिल्ली दंगा: पीड़ित सिख परिवारों के लिए सरकारी नौकरियों में राहत, उम्र और शिक्षा में मिलेगी छूट

तीन गिरफ्तार, जांच जारी

इस मामले में कुल दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। दोनों मामलों में एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी चोट आई है। इसके साथ ही अवैध शराब का कारोबार कई तरह की समस्याओं को जन्म देता है जैसे कि अपराध, दुर्घटनाएं और स्वास्थ्य समस्याएं। दिल्ली पुलिस की यह कार्रवाई अवैध शराब के कारोबार पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कार्रवाई आम जनता के लिए सुरक्षा प्रदान करने में मदद करेगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली एनसीआर में जनवरी 2025 के 8 बड़े इवेंट्स, म्यूजिक और कॉमेडी के साथ फूड फेस्टिवल का उठाएं आनंद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story