Delhi New CM: दिल्ली का सीएम बनने के लिए दौड़ जारी, एक नाम सबको चौंका रहा, ज्योतिष भी बोले- इनके सितारे प्रबल

astrological prediction about delhi new cm
X
दिल्ली के नए सीएम के नामों को लेकर ज्योतिषों ने की अहम भविष्यवाणी।
दिल्ली में नए मुख्यमंत्री की दौड़ अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रही है। तीन ऐसे नाम हैं, जिन्हें राजनीतिक विश्लेषकों के अलावा ज्योतिषियों को भी समर्थन मिल रहा है। जानिये कौन से हैं ये तीन नाम...

Astrological Prediction About Delhi New CM: दिल्ली का मुख्यमंत्री बनने की दौड़ अंतिम पड़ाव की ओर पहुंच रही है। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक हो चला है। राजनीतिक जानकारों की मानें तो मनोज तिवारी और बांसुरी स्वराज समेत दिल्ली के तमाम सांसद पहले ही इस दौड़ से बाहर हो चुके हैं, अब दो डिप्टी सीएम फॉर्मूला के लागू होने की भी संभावना भी कम दिखती है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सीएम की इस दौड़ में कौन विजयी होगी। राजनीतिक जानकारों ने सीएम रेस में जिन नामों के आगे रहने की संभावना जताई है, उन पर ज्योतिषों ने सलाह दी है। तीन नाम ऐसे हैं, जिनमें सीएम बनने के योग बन रहे हैं। एक नाम तो ऐसा है, जिसे सुनकर आप भी चौंक जाएंगे।

आतिशी के बाद कौन बनेगा दिल्ली का नया सीएम, ये तीन नाम सबसे आगे

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दस से ज्यादा नेताओं से बातचीत की। उनका विजन जाना। हालांकि ऐसा कोई संकेत नहीं दिया गया, जिसे कि सीएम का प्रबल दावेदार माना जाता। हालांकि मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चा प्रवेश वर्मा की चल रही है, जिन्होंने नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल को हराया है। इसके अलावा, वीरेंद्र सचदेवा का भी नाम भी आगे है। इसके अलावा ये भी चर्चा चल रही है कि भाजपा की किसी महिला विधायक के सिर पर सीएम का ताज सज सकता है। अब वक्त के साथ चर्चाओं में बदलाव आ गया है।

राजनीतिक जानकारों की मानें तो भाजपा सरप्राइज देने वाली पार्टी है। ऐसे में मनजिंदर सिंह सिरसा और विजेंद्र गुप्ता भी इस दौड़ के प्रबल दावेदार में शामिल हो गए हैं। खास बात है कि प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और विजेंद्र गुप्ता के ग्रहों को लेकर ज्योतिषियों ने भी चौंकाने वाली बात कही।

सीएम दौड़ में प्रवेश वर्मा आगे या पीछे

भविष्यवाणी दिल्ली सीएम दौड़ में प्रवेश वर्मा को प्रबल दावेदार बताया जा रहा है। उनका जन्म 7 नवंबर 1977 को हुआ था। मीडिया रिपोर्ट्स में काशी के ज्योतिष संजय उपाध्याय के हवाले से बताया कि प्रवेश वर्मा की राशि में राहु और केतू की स्थिति मजबूत है। यह रंक को राजा और राजा को रंक बना सकता है। उन्होंने केजरीवाल को हराया। यह साबित करता है कि राहु और केतू सुखद फल दे रहा है।

मनजिंदर सिंह सिरसा की सितारे सबसे प्रबल

ज्योतिष संजय उपाध्याय का कहना है कि मनजिंदर सिंह सिरसा के ग्रह भी मजबूत हैं। मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी से तीसरी बार विधायक बने हैं। उनका जन्म 28 फरवरी 1972 को हुआ था। उनकी राशि मीन है। कुंडली में शनि बुध की युति और षष्ठम में शनि है। इसके अलावा बुध और राहु की यति सीएम पद पर उनकी दावेदारी को अन्य दावेदारों के मुकाबले मजबूत स्थिति बना रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण समारोह 17 फरवरी को हो, बीजेपी समर्थक भी कर रहे डिमांड

विजेंद्र गुप्ता भी सीएम पद के लिए मजबूत दावेदार

रोहिणी विधानसभा क्षेत्र से विजेंद्र गुप्ता ने भाजपा को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई। वे तीसरी बार विधायक बने। उनका जन्म 14 अगस्त 1963 को हुआ था। उनकी सिंह राशि है। ज्योतिष प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस राशि के ग्रह सूर्य देव होते हैं। सूर्यदेव जातक को मान सम्मान और प्रसिद्धि दिलाता है। उनकी राशि में गुरु, शनि और राहु जैसे प्रभावशील ग्रह उन्हें सुखद फल प्रदान करेंगे। प्रदीप शर्मा की मानें तो साल के मध्य में देवगुरु बृहस्पति का गोचर सिंह राशि से 11वें भाव में होगी। जिस भी चीज का नेतृत्व करेंगे, आर्थिक रूप से सुखद फल मिलना निश्चित है। ऐसे में विजेंद्र शर्मा भी बतौर सीएम दिल्ली के लिए भाग्यशाली साबित होंगे।

ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक विजेंद्र गुप्ता ने एलजी को लिखी चिट्ठी, दिल्ली में आयुष्मान योजना जल्द लागू करने की मांग

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story