Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में 25 फरवरी के बाद शुरू हो जाएगी गर्मी, कल से आसमान में छाएंगे बादल

Delhi NCR Weather Update Summer will start after February 25 the sky will be cloudy from tomorrow
X
दिल्ली-एनसीआर में आज का मौसम।
दिल्ली में आज यानी मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। दिन में तेज धूप निकलेगी। जिसके चलते अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया जा सकता है।

Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर का मौसम पूरी तरह से बदल गया है। सुबह-शाम हल्की ठंड है और दिन में तेज धूप निकलने की वजह से गर्मी सताने लगी है। आज के मौसम की बात करें तो मंगलवार की सुबह कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा देखने को मिला। हालांकि, पिछले दिनों के मुकाबले आज ठंड कम है और सुबह सात बजे से ही हल्की धूप निकलनी शुरू हो गई है।

मौसम विभाग की मानें, तो दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में मौसम साफ रहेगा। सुबह से ही धूप निकलनी शुरू हो जाएगी। जिसके चलते राजधानी का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। हालांकि, शाम के समय तापमान में 1 या 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिल सकती है और लोगों को ठंड महसूस हो सकती है। लेकिन, दिन में स्वैटर और गर्म कपड़े पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी।

ये भी पढ़ें- ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद से दिया इस्तीफा

कल से मौसम में दिखेगा बदलाव

IMD का कहना है कि बुधवार से मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। आसामान में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। धूप हल्की हो जाएगी और हवाएं 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है। इससे लोगों को तेज धूप का असर कम होगा और कल से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी हो सकती है। लेकिन, आज के मौसम को देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि दिल्ली से कड़ाके की ठंड गायब हो गई है और सुबह से ही गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है।

25 फरवरी के बाद लोगों को सताएगी गर्मी

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 फरवरी तक मौसम ऐसा ही रहने वाला है। इस दौरान बादलों की आवाजाही रहेगी, लेकिन बारिश होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। इसके साथ ही 10-12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। जिनका तापमान पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। वहीं 25 फरवरी के बाद दिल्ली-एनसीआर में गर्मी दस्तक दे सकती है।

ये भी पढ़ें-AAP विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR: हत्या के आरोपी को भगाने में मदद का आरोप, पुलिस कर रही तलाश

दिल्ली-एनसीआर में आज कितना रहेगा तापमान

शहर अधिकमतम तापमान न्यूनतम तापमान
दिल्ली 29 डिग्री सेल्सियस 12 डिग्री सेल्सियस
नोएडा 28 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस
गाजियाबाद 28 डिग्री सेल्सियस 12 डिग्री सेल्सियस
गुरुग्राम 27 डिग्री सेल्सियस 13 डिग्री सेल्सियस
फरीदाबाद 28 डिग्री सेल्सियस 12 डिग्री सेल्सियस

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story