Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में अब और सताएगी कड़ाके की सर्दी, सुबह-सुबह हुई बूंदाबांदी

delhi ncr weather today
X
दिल्ली-एनसीआर 21 दिसंबर मौसम।
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में सोमवार सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी।

Delhi NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार की सुबह से ही हल्की बूंदाबांदी हो रही है। जिसके चलते सुबह होते ही आसमान में अंधेरा सा छाया हुआ है और मौसम में बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते हैं कि आज मौसम विभाग ने किन इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।

दरअसल, मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के कई इलाकों में सोमवार को हल्की से मध्यम बारिश होगी। जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगी और शीतलहर चलने की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हालांकि, आज दिन में धूप निकलने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। IMD की मानें तो इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 -24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। वहीं न्यूनतम तापमान 5 -7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया जा सकता है। वहीं दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- UP IPS officers Transfer: बड़े लेवल पर प्रशासनिक फेरबदल, 15 IPS अधिकारियों का तबादला, देखें पूरी लिस्ट

हरियाणा के इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग का कहना है कि हरियाणा के रोहतक, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। वहीं प्रदेश के महेंद्रगढ़, नारनौल, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, फतेहाबाद, हिसार, सिवानी, रेवाड़ी में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 23, 24 और 25 को घना कोहरा पड़ने की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं 26, 27 और 28 को प्रदेश में बारिश होने की संभावना बनी हुई है।

मौसम विभाग का कहना है कि 24 और 25 दिसंबर को मौसम शुष्क रहेगा और 23, 26 और 28 को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है। प्रदेश में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा और उसके बाद लगभग 02 से 03 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। प्रदेश में आज अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 07 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- PM Modi In Kuwait: कुवैत में पीएम मोदी को मिला सर्वोच्च सम्मान, ‘ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से हुए सम्मानित

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story