Delhi NCR Pollution: दिल्ली में कोहरा नहीं बल्कि छाई है धुंध की मोटी परत, कई इलाकों में AQI पहुंचा 350 के पार

Delhi air Pollution
X
दिल्ली प्रदूषण।
दिल्ली में सोमवार सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है। हालांकि, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने इसे प्रदूषण की वजह से आसमान में धुंध की मोटी चादर बताया है। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Delhi NCR Air Pollution: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। कम विजिबिलिटी (Visibality) वजह से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का कहना है कि यह सर्दी का कोहरा नहीं है, बल्कि प्रदूषण की वजह से आसमान में धुंध की मोटी चादर छाई हुई है। राजधानी के कई इलाकों में आज भी हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में दर्ज की गई है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की मानें, तो दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN) में AQI 316 दर्ज हुआ है। जबकि अक्षरधाम में AQI 378 दर्ज किया गया है। आज सुबह 8 बजे के करीब दिल्ली का औसत AQI 335 रिकॉर्ड किया गया है। राजधानी के अधिकतर इलाकों जैसे आनंद विहार, अशोक विहार, रोहिणी, द्वारका, पटपड़गंज, विवेक विहार, वजीरपुर, पंजाबी बाग और जहांगीरपुरी में एक्यूआई 350 के पार पहुंच गया है। वहीं रविवार शाम को आनंद विहार, अशोक विहार, अलीपुर, बवाना, जहांगीरपुरी, वजीरपुर, रोहिणी और आरके पुरम समेत आठ निगरानी स्टेशनों ने 'बहुत खराब' वायु गुणवत्ता की दर्ज की थी।

दिल्ली-एनसीआर में नवंबर में भी सता रही गर्मी

बता दें कि दिल्ली एनसीआर में नवंबर के 10 दिन बीत जाने के बाद भी गर्मी सता रही है। यहां रहने वाले लोग ब्रेसब्री से सर्दी आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, उनका ये इंतजार थोड़ा लंबा रहने वाला है। मौसम विभाग का कहना है कि 20 नवंबर के बाद तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है। हालांकि, दिसंबर में ही लोगों को कड़ाके की सर्दी सताएगी। नवंबर में मौसम ऐसा ही रहने वाला है। मौसम में हल्का बदलाव ही देखने को मिलेगा।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story