आज का मौसम: मॉनसून एक्टिव होने के बाद से रुक-रुक कर बरस रहे बादल, अब फिर परेशान करेगी उमस वाली गर्मी  

MP Weather Update
X
MP Weather Update
दिल्ली में पिछले तीन-चार दिनों से लगातार बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बाद भी लोगों को उमस भरी गर्मी झेलनी पड़ रही है।

Weather Update: देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश की फुहार देखने को मिल रही है। लेकिन इसके बाद भी दिल्लीवालों को उमस झेलनी पड़ रही है। दिल्ली के कुछ हिस्सों में शनिवार सुबह बारिश देखने को मिली। कई इलाकों में हल्की बारिश तो कुछ जगहों पर तेज बारिश हुई। हालांकि, दोपहर के बाद मौसम ने करवट लिया और आसमान साफ हो गया। जिसके बाद धूप से लोगों को उमस भरी गर्मी ने परेशान किया। हालांकि, दिल्ली में अभी अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य के आस पास ही बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस रहा।

आज कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी की माने तो राजधानी में आज यानी 7 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक हल्की बारिश का अनुमान है। इस दौरान मौसम उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। 11 जुलाई को अधिकतम पारा 37 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक पंजाब, हरियाणा, ईस्ट राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और वेस्ट मध्य प्रदेश में मूसाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, 19 जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट; श्योपुर-शिवपुरी में बाढ़ जैसे हालात

सोमवार यानी 8 जुलाई को दिल्ली में अधिकतम तापमान 35.54 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.08 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। वहीं, 9 जुलाई यानी मंगलवार को तापमान में बढोतरी देखने को मिलेगी। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40.67 और 29.11 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। दिन के वक्त हल्की बारिश देखने को मिलेगी। बुधवार यानी 10 जुलाई को अधिकतम तापमान 39.43 डिग्री और न्यूनतम तापमान 34.01 डिग्री रह दर्ज किया जा सकता है। 11 जुलाई को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 40 डिग्री और 29 डिग्री रहने की संभावना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story