Delhi Metro: यात्रीगण कृप्या ध्यान दें...दिल्ली मेट्रो के इस रूट पर बाधित रहेगी सेवा, 10 दिनों तक यात्रियों को होगी मुसीबत!

Delhi Metro Yellow and Red Line
X
दिल्ली मेट्रो येलो लाइन और रेड लाइन।
Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी खबर है। दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन और रेड लाइन आने वाले 10 से 12 दिन बाधित रहेगी।

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आने वाले 10 दिनों तक येलो लाइन मेट्रो की सेवा बाधित रहने वाली है। इसके लिए DMRC की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। जिसमें बताया गया है कि 18 दिसंबर बुधवार से 10 दिनों तक जहांगीरपुरी और समयपुर बादली स्टेशनों के बीच रात 10.45 से लेकर सुबह 07 बजे तक मेट्रो सेवा बाधित रहेगी।

ये भी पढ़ें: Delhi Air Pollution:दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 20 इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI, जानें कब मिलेगी राहत

DMRC ने जारी किया नोटिस

दरअसल, डीएमआरसी ने अपनी आधिकारिक एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया गया है। इसमें बताया गया है कि जहांगीरपुरी से समयपुर बादली के बीच चलने वाली मेट्रो सेवाएं 18 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक बाधित रहेगी। ट्रेन के बाधित होने का समय रात के 10.45 से लेकर सुबह 7.02 तक होगा। DMRC के अनुसार इन 10 दिनों में समयपुर बादली, रोहिणी सेक्टर-18,19 और हैदरपुर बादली मोड़ स्टेशन बंद रहेंगे। जहांगीरपुरी और मिलेनियम सिटी सेंटर गुरुग्राम के बीच सामान्य ट्रेन सेवाएं मौजूद रहेंगी। अभी इस लाइन पर मेट्रो सेवा सुबह 6.18 मिनट से शुरू होती थी और रात 12.14 बजे तक चलती है।

ये भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन से अपने घर सुरक्षित पहुंच सकेंगी महिलाएं, DMRC ने इन 12 स्टेशनों पर शुरू की ये खास सेवा

रेड लाइन के इस रूट पर भी हुआ बदलाव

दिल्ली मेट्रो की रेड लाइन पर भी सेवा बाधित रहेगी। डीएमआरसी की तरफ से एक और पोस्ट शेयर कर कहा गया है कि केशवपुरम से रिठाला मेट्रो की तरफ जाने वाली रेल लाइन पर मंगलवार और बुधवार की आधी रात से यानी 18 दिसंबर से 31 दिसंबर 2024/1 जनवरी 2025 तक मेट्रो सेवा के समय में बदलाव किया गया है। इस पोस्ट में बताया गया है कि शहीद स्थल से रिठाला की तरफ जाने वाली मेट्रो सुबह 06 बजे से रात 10.45 बजे तक ही उपलब्ध होगी। पहले इस लाइन पर मेट्रो संचालन का सुबह 06 बजे से रात 11 बजे तक था।

वहीं, रिठाला से शहीद स्थल और शहीद स्थल से केशव पुरम की ओर जाने वाली मेट्रो के समय में बदलाव नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! येलो लाइन पर आज रात से प्रभावित रहेंगी मेट्रो सेवाएं, DMRC ने बताई ये वजह

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story