Surajkund Mela: दिल्ली मेट्रो की एप और स्टेशन से खरीदे जा सकेंगे सूरजकुंड मेले के टिकट, 7 फरवरी से शुरू होगा मेला

DMRC to sell Surajkund Mela tickets on its app, website and metro stations
X
दिल्ली मेट्रो की एप, वेबसाइट और मेट्रो स्टेशन से खरीदे जा सकेंगे टिकट।
इस बार फरीदाबाद में लगने वाले सूरजकुंड मेले के टिकट दिल्ली मेट्रो की मोबाइल एप, मेट्रो स्टेशन और वेबसाइट से भी खरीदे जा सकेंगे। इसकी जानकारी DMRC की ओर से दी गई है।

Surajkund Mela Tickets: फरीदाबाद के सूरजकुंड मेले (Surajkund Mela) में जाने वाले लोगों के लिए राहत की खबर है। इस बार उन्हें मेले के टिकट दिल्ली मेट्रो की मोबाइल एप (Delhi Merto Mobile App), वेबसाइट और मेट्रो स्टेशन से मिल सकेंगे। इसकी जानकारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) की ओर से दी गई है।

दरअसल, सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेला हर साल लगता है। यह देश के सबसे बड़े हस्तशिल्प मेलों में से एक है। इस मेले की शुरुआत 7 फरवरी 2025 से होने जा रही है, जो 23 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस मेले को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचते हैं और मेले के काउंटर पर जाकर ही टिकट खरीदते है। जिसमें काफी समय खराब होता था। लोगों की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा पर्यटन निगम ने शुक्रवार को डीएमआरसी के बीच एक एमओयू साइन किया है। जिसके तहत मेले में आने वाले लोग मेट्रो की एप, मेट्रो स्टेशन और वेबसाइट से टिकट खरीद सकेंगे।

इस एमओयू के हिसाब से सूरजकुंड मेले के टिकट इस साल डीएमआरसी मोमेंटम 2.0 एप पर मिलेंगे। इसके अलावा, डीएमआरसी की ओर से मेट्रो स्टेशनों और कार्यक्रम स्थल पर पांच फीजिकल काउंटरों पर भी टिकट बेचे जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Sonu Matka: डबल मर्डर केस के आरोपी सोनू मटका का एनकाउंटर, दिल्ली पुलिस ने किया ढेर

मेले के आयोजन को बढ़ावा देने के लिए डीएमआरसी की ओर से सार्वजनिक घोषणाएं की जाएगी और चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल स्क्रीन पर स्क्रॉलिंग संदेश भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इस समझौते के हिसाब से डीएमआरसी की ओर से दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए 10 पार्किंग स्थलों का प्रबंधन भी किया जाएगा।

खबरों की मानें, तो यह समझौता ज्ञापन तीन साल के लिए वैध है और इसे आपसी समझौते से बढ़ाया जा सकता है। हाल ही में संपन्न भारत इंटरनेशल ट्रेड फेयर के टिकट भी DMRC मोमेंटम 2.0 (DMRC Momentum 2.0 app) ऐप से बेचे गए थे।

ये भी पढ़ें-Live Updates: आज फिर दिल्ली के लिए कूच करेंगे किसान, शंभु बॉर्डर से रवाना होगा 101 किसानों का जत्था

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story