दिल्ली: 11वीं के छात्र ने अपनी बेइज्जती का बदला लेने के लिए युवक को मारी गोली, फुटबॉल खेलने के दौरान हुई थी बहस

Delhi Crime News 11th class student shot a young man In Mukandpur area
X
11वीं के छात्र ने युवक को मारी गोली।
दिल्ली के मुकंदपुर इलाके से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 11वीं के छात्र ने मामली सी बहस को लेकर युवक पर फायरिंग कर दी। इससे युवक घायल हो गया। फिलहाल, पुलिस ने नाबालिग को अरेस्ट कर लिया है।

Delhi Crime News: दिल्ली के मुकंदपुर इलाके में मामूली बहस के बाद फायरिंग करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि फुटबॉल खेलने के दौरान एक युवक और एक 11वीं के छात्र के बीच झगड़ा हो गया था। इसी बात को लेकर नाबालिग ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक को गोली मार दी। इससे युवक घायल हो गया है। फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और उसके बाकी साथियों की तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: अरविंद केजरीवाल ने फिर किया बड़ा वादा, बोले- दिल्ली में किरायेदारों को भी देंगे फ्री बिजली और पानी

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 16 जनवरी की है। यहां भलस्वा डेरी पुलिस को मुकुंदपुर के पार्क में गोली चलने की सूचना मिली थी। इस निखिल (25) नाम का युवक घायल हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस को पता चला कि निखिल अपने ग्रुप के साथ फुटबॉल खेल रहा था। ग्रुप में एक नाबालिग लड़का भी था। जिसकी निखिल से बहस हो गई थी। बहस के बाद नाबालिग ने खुद को अपमानित महसूस किया और वह तब तो वहां से चुपचाप चला गया। लेकिन, कुछ ही देर बाद अपने साथियों के साथ वापस आया। सभी ने मिलकर निखिल पर हमला किया और गोली मारकर फरार हो गए। पुलिस ने निखिल को अस्पताल में भर्ती कराया और मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसके बाद आरोपी ने मुख्य हमलावर नाबालिग को अरेस्ट कर लिया है।

क्या बोली पुलिस

वहीं इस मामले में डीसीपी आउटर-नॉर्थ निधिन वाल्सन का कहना है कि 11वीं के स्टूडेंट को अरेस्ट किया गया है। उसकी निखिल नाम के शख्स से फुटबॉल खेलने के दौरान बहस हुई थी। इसी का बदला लेने के लिए उसने वारदात को अंजाम दिया गया। इस मामले में शामिल अन्य को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल, निखिल अब ठीक है।

ये भी पढ़ें- क्राइम ब्रांच ने अरेस्ट किया सीरियल किलर: दोस्त बनाकर 18 लोगों को दे चुका है भयानक मौत, आरोपी को कहा जाता है दिल्ली का कसाई

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story