पति-पत्नी के झगड़े में पड़ोसी ने किया हस्तक्षेप: आरोपी ने उतार दिए मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Murder
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Delhi Crime: दिल्ली के भलस्वा डेयरी में एक पड़ोसी को इंसानियत दिखाना भारी पड़ गया है। पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने के लिए गए पड़ोसी की हत्या कर दी गई।

Delhi Crime: दिल्ली से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। एक पड़ोसी ने इंसानियत दिखाते हुए पत्नी-पति के बीच हो रहे झगड़े में हस्तक्षेप किया और उन्हें समझाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पति को यह पसंद नहीं आया और उन्होंने पड़ोसी की हत्या कर दी। पुलिस ने 42 वर्षीय आरोपी को हत्या करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया है। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

पत्नी के साथ कर रहा था गाली-गलौज और मारपीट

पुलिस के अनुसार, यह घटना भलस्वा डेयरी में उस समय हुई जब आरोपी धीरज अपनी पत्नी के साथ गाली-गलौज और मारपीट कर रहा था। मुकुंदपुर निवासी पड़ोसी रण सिंह इसे नजरअंदाज नहीं कर पाया। इसके बाद उसने मामले में हस्तक्षेप किया और वह धीरज से भिड़ गया। रण सिंह ने धीरज के इस बर्ताव पर आपत्ति जताई। दोनों के बीच हुई झड़प जल्द ही हिंसक हो गई।

लोहे की छड़ से सिर पर किया हमला

जिसके बाद धीरज ने कथित तौर पर लोहे की छड़ से रण सिंह के सिर पर हमला कर दिया। इस हमले के कारण रण सिंह पहली मंजिल की सीढ़ियों से नीचे गिर गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई। मौके पर पहुंची पुलिस को सीढ़ियों पर खून के धब्बे भी मिले हैं। पुलिस ने बताया कि रण सिंह को उसके परिजन बीजेआरएम अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी आरोपी धीरज (42) पुत्र चंदर भान को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें:- Digital Arrest: दिल्ली के रोहिणी में रिटायर्ड इंजीनियर को किया डिजिटल अरेस्ट, ठगों के खाते में ट्रांसफर कर दिए 10 करोड़ से ज्यादा रुपये

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story