सट्टेबाजों पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा: छापेमारी कर 6 आरोपियों को दबोचा, मोबाइल-लैपटॉप समेत कई सामान जब्त

6 accused arrested for betting on cricket match
X
क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार।
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने पहाड़गंज इलाके में सट्टेबाजी कर रहे गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी करके 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

IPL Betting Syndicate: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में छापेमारी कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने पहाड़गंज इलाके में सट्टेबाजी का पूरा सेटअप तैयार किया हुआ था। छापेमारी के दौरान उनके पास से 5 मोबाइल, लैपटॉप, नोटबुक और टैबलेट समेत अन्य सामान बरामद किए गए, जो सट्टेबाजी में इस्तेमाल किए जा रहे थे।

हैदराबाद और गुजरात के मैच में लगा रहे सट्टा

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना मिली थी कि पहाड़गंज में लक्ष्मी नारायण स्ट्रीट के एक परिसर में सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच खेले जा रहे क्रिकेट मैच में सट्टा लगाया जा रहा है। इस सूचना पर 6 अप्रैल को इंस्पेक्टर सतेंद्र मोहन और रमेश चंद्र लांबा की अगुवाई में टीम ने वहां पर छापेमारी कर आरोपियों को सट्टा लगा रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

आरोपियों की पहचान विजय (35), मोहित (29), भरत (35), कुशाग्र (30), गगन (26) और पुलकित (30) के रूप में की गई है। बता दें कि मौजूदा समय में दुनिया का सबसे बड़ा टी-20 लीग आईपीएल खेला जा रहा है। इस लीग में लाइव मैच के दौरान बहुत से आरोपी अवैध सट्टा लगाते हैं। ऐसे में पुलिस की ओर से लगातार इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

इस तरह करते थे सट्टेबाजी

दिल्ली पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी आरोपी मिलकर ऑफलाइन मोड में सट्टा लगा रहे थे। इसमें वे बेटिंग असिस्टेंट आई-बुक और नोटपैड नामक ऐप का इस्तेमाल करके सट्टा लगाने वाले लोगों का दांव लगाते थे। इनके के पास सट्टा लगाने वाले लोगों का कॉल आता था, मौजूदा रेट के हिसाब से लाइव क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते थे। बता दें कि आरोपी विजय अवैध सट्टेबाजी गिरोह का मास्टरमाइंड है, जो इसे मैनेज करता था।

ये भी पढ़ें: सोनीपत में IPL सट्टेबाजी गैंग का पर्दाफाश: पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा, 1.23 लाख कैश समेत कई सामान बरामद

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story