Crime: नौकरी दिलाने के बहाने महिला को दिल्ली लाया आरोपी, क्राइम ब्रांच ने GB रोड पर रेड मारकर बचाया

Chandigarh crime branch arrested 6 accused
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Crime News: दिल्ली पुलिस के क्राइम ब्रांच की टीम ने देह व्यापार का शिकार हुई महिला को जीबी रोड से छापेमारी कर बचाया। इसके बाद महिला ने आपबीती सुनाई, जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

Delhi Crime Branch: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। क्राइम ब्रांच की स्पेशल टीम ने एक 35 वर्षीय महिला को दिल्ली के जीबी रोड पर रेड लाइट एरिया के दलदल में फंसने से बचाया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार किया, जो महिला को तस्करी करके लाया था। बता दें कि आरोपी वेश्यालय का मैनेजर था, जिसको पुलिस ने छापेमारी के दौरान पकड़ा गया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने करीब 3 महीने पहले पश्चिम बंगाल की रहने वाली महिला को नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लेकर आया था। यहां पर उसने महिला को वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर करके उसे बेच दिया।

पीड़िता ने भाई को सुनाई आपबीती

पीड़िता ने बताया कि वह पश्चिम बंगाल के परगना जिले की निवासी है। उसने बताया कि करीब तीन महीने आरोपी ने नौकरी दिलाने के बहाने से दिल्ली लेकर आया था। यहां आने के बाद उसने मोबाइल छीन लिया, जिससे वह किसी से संपर्क न कर पाए। इसके बाद आरोपी ने महिला को एक कोठे पर बेच दिया। पीड़िता ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसने अपने भाई से संपर्क किया, जिसके बाद उसने सारी बात बताई। यह जानने के बाद पीड़िता के भाई ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग और मिशन मुक्ति फाउंडेशन के जरिए की शिकायत दर्ज करवाई।

ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा में बच्चों के साथ मां ने की खुदकुशी, भाई ने खोले आत्महत्या करने के राज

छापेमारी के लिए बनाई गई स्पेशल टीम

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग यानी अपराध NHRC की सूचना के आधार पर एक विशेष टीम का गठन किया गया। इसमें 20 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे। इस टीम की अगुवाई एसीपी अरुण कुमार कर रहे थे। पीड़िता के बचाव के लिए टीम ने 5 अप्रैल को मिशन मुक्ति फाउंडेशन और रेस्क्यू फाउंडेशन के सदस्यों के साथ मिलकर दिल्ली के जीबी रोड पर छापेमारी की। इस छापेमारी में टीम ने पीड़िता को बचाया और साथ ही कोठे के मैनेजर को भी गिरफ्तार किया गया, जो कि मुख्य आरोपी थी।

महिला का हो चुका है तलाक

पीड़िता से पूछताछ में पता चला कि उसने सिर्फ पांचवीं कक्षा तक पढ़ाई की है। वह अपने 6 भाई-बहनों में सबसे छोटी है और एक गरीब परिवार से आती है। पीड़िता ने बताया कि करीब 5 साल पहले उसकी शादी हुई थी, लेकिन किसी कारणवश 1 साल पहले तलाक हो गया। इसके बाद वह घरेलू नौकरानी का काम कर रही थी। इसी बीच उसकी मुलाकात आरोपी से हुई, जिसने उसे नौकरी दिलाने के बहाने से दिल्ली लाकर देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया। फिलहाल महिला के बयान का आधार पर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने दबोचा शातिर आरोपी: मरे हुए लोगों के नाम पर लेता था करोड़ों का लोन, CBI को भी थी तलाश

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story