सोनीपत में IPL सट्टेबाजी गैंग का पर्दाफाश: पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा, 1.23 लाख कैश समेत कई सामान बरामद

4 accused arrested for betting on IPL
X
आईपीएल में सट्टा लगाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार।
IPL Betting Gang: सोनीपत की क्राइम यूनिट ने आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने सट्टेबाजी करते हुए चार आरोपियों को गोहाना से गिरफ्तार किया।

Sonipat Crime News: सोनीपत में क्राइम यूनिट की टीम ने आईपीएल में सट्टेबाजी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। सेक्टर-27 की टीम ने गोहाना रोड बाईपास स्थित पेट्रोल पंप के पास घर में रेड मारी, जिसमें 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि ये आरोपी मंगलवार को हुए पंजाब और लखनऊ के क्रिकेट मैच में सट्टा लगा रहे थे। इनके पास से 1.23 लाख रुपए से ज्यादा का कैश बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

सूचना मिलने पर पुलिस ने मारा छापा

बता दें कि क्राइम यूनिट सेक्टर-27 के प्रभारी एसएसआई अनिल पवार के नेतृत्व में की गई इस छापेमारी की गई। प्रभारी अनिल पंवार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गोहाना रोड बाईपास पर स्थित पेट्रोल पंप के पास घर में आईपीएल के मैच पर सट्टा लगाया जा रहा है। इसकी सूचना मिलते ही टीम बनाकर मौके पर नाकाबंदी कर दी गई। उन्होंने बताया कि घर की तलाशी लेने के लिए डीसीपी क्राइम से सर्च वारंट लिया गया।

इसके बाद टीम ने घर में घुसकर चार युवकों को सट्टा लगाते हुए पकड़ा। इन आरोपियों में एक आरोपी दिल्ली कैंप निवासी श्रवण के खिलाफ पहले से कई सारे मुकदमे दर्ज हैं। वह काफी समय से सट्टा बाजार में सट्टे लगाता है। इसके अलावा गांव चिटाना निवासी सुंदर, सिक्का कॉलोनी निवासी विक्की और रोलद गांव का रहने वाला अनिल शामिल है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

कैश के साथ बरामद हुए ये सामान

छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से 1,23,190 रुपए कैश बरामद किया। इसके अलावा 8 मोबाइल, लैपटॉप, एलईडी और वाईफाई बॉक्स भी मौके से बरामद किए गए। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश करके उन्हें रिमांड पर लिया जाएगा। इसके बाद उनसे पूछताछ करके सट्टेबाजी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Dream Team ने साकार कर दिए सपने: करनाल के शख्स ने 49 रुपये में IPL टीम बनाई, 3 करोड़ के साथ मिला ये तोहफा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story