Delhi Liquor Scam: आप नेताओं का बड़ा दावा, कहा- ED आज करेगी अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार और फिर जेल...

Delhi Liquor Scam
X
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय तीन बार समन जारी कर चुकी है। अब आम आदमी पार्टी के मंत्रियों ने मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया है।

Delhi Liquor Scam: दिल्ली के मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने बुधवार देर रात दावा किया कि उन्हें जानकारी है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) गुरुवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके आवास पर छापेमारी के बाद गिरफ्तार करेगी। ऐसा तब हुआ जब केजरीवाल शराब घोटाले मामले में 3 जनवरी को तीसरी बार ईडी के समन में शामिल नहीं हुए।

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर बोले AAP मंत्री

आतिशी ने बुधवार रात 11.50 बजे एक्स पर एक पोस्ट कर कहा कि खबर आ रही है कि ईडी आज सुबह अरविंद केजरीवाल के आवास पर छापा मारने जा रही है और उनकी गिरफ्तारी की संभावना है। कुछ मिनट बाद, दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने भी एक्स पर पोस्ट कर कहा कि पता चला कि ईडी कल सुबह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पहुंचेगी और उन्हें गिरफ्तार करने की संभावना है।

केजरीवाल के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी

दिल्ली के मंत्रियों के देर रात ट्वीट के बाद दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के आवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी। ट्वीट में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के मुख्यमंत्री आवास के बाहर एकत्र होने की आशंका जताई गई। इसके बाद पुलिस ने किसी भी सभा को रोकने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी, यह सुनिश्चित करते हुए कि कानून और व्यवस्था की स्थिति बनी रहे।

बुधवार को होना था पेश

दिल्ली में शराब घोटाला मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के तीसरे समन पर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पेश नहीं हुए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को जांच एजेंसी को पत्र लिखकर बताया कि वह जांच एजेंसी के सामने क्यों पेश नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि राज्यसभा चुनाव के कारण वह व्यस्त हैं, लेकिन वह किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं।

उन्होंने नोटिस को अवैध बताते हुए कहा कि ईडी अधिकारी मामले से जुड़े सवालों की एक सूची भेजें और वे उनका जवाब देने के लिए तैयार हैं। दिल्ली एक्साइज मामले में ईडी के अधिकारी बेवजह गोपनीयता बरत रहे हैं और मनमाने ढंग से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समन उन तक पहुंचने से पहले ही सार्वजनिक हो गया था। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या समन का मकसद उनसे पूछताछ करना है या उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाना है।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo

Tags

Next Story