Ration Card New Rule: अगले साल से बदल जाएंंगे ये नियम, अगर आपके पास भी है राशन कार्ड तो हो जाएं सावधान

Big change in ration card rules
X
राशन कार्ड के नियम में बड़ा बदलाव
राशन कार्ड धारकों के लिए एक बड़ी खबर आई है, जिसमें सरकार की ओर से कई लोगों के नाम मुफ्त राशन की लिस्ट से हटाए जा रहे हैं। पूरी खबर जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट....

Ration Card New Rule: सरकारी योजनाओं के तहत हर महीने देश के करोड़ों लोगों को मुफ्त राशन वितरित किया जाता है। जिसका लाभ देश के गरीब लोगों को मिलता है। इन सरकारी योजनाओं का मुख्य लक्ष्य उन लोगों को राशन उपलब्ध करवाना होता है। केंद्र सरकार की ओर से एक अहम फैसला आया है जिसमें बहुत से लोगों के नाम मुफ्त राशन की सूची से हटा दिए जाएंगे। यानी की उनका राशन कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, खाद्य सुरक्षा मंत्रालय की ओर से जो बदलाव राशन कार्ड धारकों के नियमों में किया जा रहा है, उसका प्रभाव वह अगले साल से देखने को मिलेगा। नए साल के शुरुआत में नियम के तहत उन लोगों के नाम हटा दिए जाएंगे जो उसके योग्य नहीं हैं। मुफ्त राशन लेने वाले लोगों के लिए यह एक बड़ा झटका होगा।

किन लोगों के नाम लिस्ट से हटेंगे?

सरकार की ओर से जारी किए गए गाइडलाइंस के मुताबिक, जिन राशन कार्ड धारकों के पास चार पहिया वाहन है, उन सभी के नाम सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे। नए साल शुरुआत के साथ ही यह इन लोगों को मुफ्त राशन मिलना बंद हो जाएंगे। इस बदलाव के बाद उन लोगों को भी समस्या हो सकती है, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है। राशन कार्ड धारकों के लिए ध्यान देने वाली बात यह है कि अगर आपके पास आधार कार्ड और ई-केवाईसी होना बेहद ही जरूरी है। जिन राशन कार्ड धारकों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है, उनके नाम भी मुफ्त राशन की लिस्ट से हटा दिए जाएंगे। अगर आप उन लोगों की लिस्ट देखना चाहते हैं, जिनका लिस्ट से हटाया गया है, तो आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं।

सभी राज्य के अलग-अलग नियम

देश में सभी राज्यों के अलग-अलग नियम हैं, जिसके तहत वह अपने राज्य में राशन कार्ड जारी करते हैं लेकिन, कुछ नियम केंद्र सरकार की ओर तय किए गए जाते हैं। जिसका पालन सभी राज्य के कार्ड धारकों को करना होता है। इसी नियम के अनुसार यह नया बदलाव भी किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर: दो टाइम पूरे महीने खुलेंगी राशन की दुकानें, सीसीटीवी भी लगेंगे

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story