CBSE Board Exams 2025: 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम शुरू, दिल्ली मेट्रो ने किए खास इंतजाम, परीक्षा केंद्रों पर लेट नहीं होंगे छात्र

CBSE Board Exams 2025 begin DMRC offers facilities for Class X and Class XII students
X
दिल्ली मेट्रो।
सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। इसी बीच दिल्ली मेट्रो ने एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए ऐलान कर दिया है। DMRC का कहना है कि छात्रों को सुरक्षा जांच और टिकट काउंटरों पर प्राथमिकता दी जाएगी ताकि वह समय से पहुंच सकें।

CBSE Board Exams 2025: सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज यानी 15 फरवरी से शुरू हो गई है। इस साल करीब 42 लाख छात्रों के परीक्षा में बैठने की उम्मीद है, जो भारत में 7,842 केंद्रों और विदेशों में 26 देशों में होगी। इसी बीच दिल्ली मेट्रो ने बोर्ड के एग्जाम देने वाले छात्रों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली को अगले हफ्ते मिल सकता है नया मुख्यमंत्री,15 विधायकों के नाम शॉर्टलिस्ट, पीएम मोदी के फाइनल फैसले का इंतजार!

दिल्ली मेट्रो में 10वीं और 12वीं के छात्रों को मिलेगी ये सुविधाएं

दरअसल, दिल्ली मेट्रो कॉर्पोरेशन ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया है। जिसमें कहा गया है कि सीबीएसई के एडमिट कार्ड दिखाने वाले छात्रों को सुरक्षा जांच और टिकट काउंटरों पर प्राथमिकता दी जाएगी। वहीं DMRC स्टाफ ने स्कूलों का दौरा कर प्रधानाचार्यों को नजदीकी मेट्रो स्टेशनों और उपलब्ध छात्र सहायता के बारे में जानकारी दी है। स्कूलों से अनुरोध किया गया है कि वे आसान टिकट बुकिंग के लिए निकटतम मेट्रो स्टेशन के विवरण और एक क्यूआर कोड वाले पोस्टर चस्पा करें।

वहीं 10वीं और 12वीं के छात्रों के मार्गदर्शन के लिए मेट्रो स्टेशनों पर विशेष घोषणाएं की जाएंगी। इसके अलावा परीक्षा केंद्रों के पास मेट्रो स्टेशनों की एक लिस्ट लगाई गई है, जो डीएमआरसी वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर उपलब्ध है। डीएमआरसी के अधिकारियों ने छात्रों से अपील की है कि देरी से बचने के लिए घर से समय से निकले। इसके साथ ही परीक्षा के लिए शुभकामनाएं दी है।

आज सुबह 10.30 बजे से होगी परीक्षा

शेड्यूल के मुताबिक, दसवीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक अंग्रेजी (संचार) और अंग्रेजी (भाषा और साहित्य) के पेपर के साथ शुरू होंगी। वहीं बारहवीं कक्षा के छात्र अपनी उद्यमिता परीक्षा देंगे। सीबीएई बोर्ड की आखिरी परीक्षा 4 अप्रैल को होगी। तब तक दिल्ली मेट्रो बोर्ड के छात्रों के लिए यह सुविधाएं जारी रखेगी।

ये भी पढ़ें- Delhi Water Supply: दिल्ली में आज से तीन दिनों तक इन 50 इलाकों में नहीं आएगा पानी, चेक करें कहीं आपका एरिया तो नहीं?

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story