Delhi Burari Building Collapse: मलबे से सुरक्षित बाहर निकले एक परिवार के चार लोग, अब तक पांच की मौत, बिल्डर पर FIR

Burari Building Collapse Updates Five dead so far many more feared buried Rescue operation continues
X
दिल्ली बुराड़ी हादसे में अब तक पांच लोगों की मौत।
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी में 4 मंजिला बिल्डिंग ढहने के 32 घंटे बाद मलबे से चार लोगों के परिवार को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। अब तक इस हादसे में दो बच्चियों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं बिल्डर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Delhi Burari Building Collapse Updates: दिल्ली के बुराड़ी में इमारत हादसे में अब तक दो सगी बहनों समेत पांच लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार की शाम से अब तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अब खबर आ रही है कि रेस्क्यू ऑपरेशन के 32 घंटे बाद मलबे से 4 लोगों का परिवार सुरक्षित बाहर निकाला है। हालांकि, अभी भी यहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलबे के नीचे दबे लोगों में अब तक 21 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। इनमें से 5 लोगों मौत हो चुकी है। वहीं इस मामले में पुलिस उपायुक्त (उत्तर) राजा बंथिया ने भी बयान जारी किया है। उन्होने कहा कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है और यह आज देर रात तक जारी रह सकता है। वहीं मंगलवार रात तीन बजे रेस्क्यू टीम ने चार लोगों को दो दिन बाद मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला है। खबरों को मानें, तो अधिकारियों का कहना है कि इमारत की छत का स्लैब रसोई गैस सिलेंडर पर गिर गया। सिलेंडर की वजह से ही परिवार के चार लोग मलबे में दबने से बच गए और वह पूरी तरह से सुरक्षित बताए जा रहे हैं। इसमें दंपति और दो नाबालिग लड़के शामिल है।

पांच की मौत, 12 से ज्यादा घायल

इस हादसे में जिन लोगों की अब तक मौत हुई है। उनकी पहचान मध्यप्रदेश निवासी राधिका (7), उसकी बहन साधना (17), अनिल कुमार गुप्ता (42), बिहार निवासी कादिर (40) और सरफराज (20) के रूप में हुई है। फिलहाल, दिल्ली पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सब्जी मंडी मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। परिजनों के आने पर बुधवार को ही उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। वहीं जो लोग घायल हुए है उनमें संजय (28), ज्ञानू (28), कृष्णा (30), रजनी (26), लालू (40), सविता (36), सोनिया (16), प्रियंका (14), खुशी (10),सिमरन (8) लालू की बेटी, अकांक्षा (6) और अक्षय (5) शामिल है। इनमें से कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें- Delhi Elections 2025: अरविंद केजरीवाल को चुनाव आयोग का नोटिस, यमुना में जहर मिलाने के दावे पर मांगा सबूत

इस वजह से गिरी चार मंजिला इमारत

ये हादसा बुराड़ी के कौशिक एंक्लेव की गली नंबर-23 में हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां योगेंद्र भाटी नाम के बिल्डर का 200 गज का मकान था। मकान पहले से ही एक मंजिल बना था। आरोप है कि बिल्डर ने उसी पुराने कंस्ट्रेक्शन पर चार मंजिला इमारत खड़ी थी। इसे मकान को बनाने का काम पिछले एक साल से काम चल रहा था। अभी फिनिशिंग का काम चल रहा था और चार मंजिला इमारत गिर गई। आसपास के लोगों का कहना है कि जो मंजिल गिरी है, उसकी नींव मजबूत नहीं थी। ये ही वजह है कि चार मंजिला इमारत सोमवार की शाम भरभराकर गिर गई और उसमें कई मजदूरों के परिवार दब गए। वहीं पुलिस ने इस मामले मे बिल्डर पर एफआईआर दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें- Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में 46 सीटों पर आगे है बीजेपी, समीक्षा बैठक में गृहमंत्री अमित शाह ने सांसदों से लिया फीडबैक

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story