Delhi Elections 2025: आप के वोट बैंक में सेंध लगाने का 'महाप्लान', भाजपा शुरू कर रही 'झुग्गी विस्तारक अभियान'

bjp will start slum expansion campaign
X
'झुग्गी विस्तारक अभियान' शुरू करेगी भाजपा।
Delhi Elections 2025: दिल्ली में झुग्गी बस्ती के वोटर्स को साधने की कोशिश को लेकर घमासान मचा हुआ है। आप झुग्गी बस्ती के वोटर्स को भाजपा से बचने की नसीहत दे रही है, तो वहीं भाजपा  'झुग्गी विस्तारक अभियान' के तहत वोटर्स को साधने में लगी है। 

Delhi Elections 2025: पांच फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। विधानसभा चुनाव जीतने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियां एड़ी से चोटी तक का जोर लगा रही हैं। भाजपा आम आदमी पार्टी को टक्कर देने के लिए जमीनी स्तर पर अपनी पैठ मजबूत करने में लगी हुई है। भाजपा, आम आदमी पार्टी के वोटर कहे जाने वाले झुग्गीवासी वोटर्स को साधने की कोशिश में लगी हुई है। इसके लिए 'झुग्गी विस्तारक अभियान' शुरू होने जा रहा है।

'झुग्गी विस्तारक अभियान' शुरू करेगी भाजपा

आम आदमी पार्टी हमेशा से भारतीय जनता पार्टी को झुग्गीवासियों का दुश्मन बताती आई है। वो हमेशा भाजपा पर आरोप लगाते आए हैं कि भाजपा नेता जिन झुग्गियों में निवास करते हैं, उन पर ही बुल्डोजर चलवा देते हैं। ऐसे में बादपा भी अपने इन आरोपों को गलत साबित करने और झुग्गीवासी वोटर्स का भरोसा जीतने की कोशिश में लगी हुई है। भाजपा 'झुग्गी विस्तारक अभियान' शुरू करने जा रही है और इस अभियान के तहत भाजपा नेता झुग्गी बस्तियों के बीच जाकर पार्टी के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल का नया दांव: दिल्ली चुनाव जीतने के लिए AAP ले रही संतों का सहारा? खुले मंच से किया ऐलान

मुख्य अतिथि होंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

भाजपा की तरफ से इस अभियान के लिए झुग्गी बस्ती विस्तारक बनाए गए हैं, जो अलग-अलग बस्तियों में जाकर निवास करेंगे। इस अभियान के तहत शनिवार को दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में झुग्गी बस्तियों के प्रधानों के साथ सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि होंगे।

झुग्गी-बस्ती के वोटर्स को साधने में जुटी भाजपा

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा झुग्गी-बस्ती के वोटर्स पर फोकस कर रही है। हाल ही में पीएम मोदी ने अशोक विहार में झुग्गी बस्तियों में रहने वाले 1675 परिवारों को फ्लैट दिए। इसके अलावा बीते दिनों भाजपा के कई नेता झुग्गी बस्तियों में रात्रि निवास कर रहे थे। पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को झुग्गी बस्तियों से अच्छा समर्थन मिला और नतीजन उन्हें प्रचंड जीत मिली। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भाजपा झुग्गी वोटर्स में अपनी पहुंच बनाने की कोशिश में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: 5 फरवरी को डाले जाएंगे वोट, यहां करें चेक...आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story