जींद में BJP महामंत्री को आया रंगदारी का कॉल, आरोपी ने कहा- अपनी मर्जी से कर दो सेवा पानी, वरना...

BJP District General Secretary Raj Saini
X
BJP जिला महामंत्री राज सैनी।
Extortion Demand: बीजेपी के जिला महामंत्री राज सैनी से व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी की मांग की गई है। उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि आरोपी ने रंगदारी न देने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी है।

Extortion Demand: हरियाणा के जींद में बीजेपी के जिला महामंत्री एवं नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि डॉ. राज सैनी से रंगदार की मांग की गई है। मंत्री ने रविवार को पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि बीते शाम यानी की शनिवार उन्हें व्हाट्सएप कॉल आया था और कॉल रिसीव करने पर सामने वाले व्यक्ति ने रंगदारी की डिमांड की थी।

साथ ही फोन करने वाले व्यक्ति ने बात न मानने पर बुरा अंजाम भुगतने की धमकी भी दी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने यह नहीं बताया कि उसे कितने रुपये चाहिए, बल्कि उसने कहा कि अपनी मर्जी से सेवा पानी कर दो। फिलहाल पुलिस ने शिकायत मिलने पर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।

राशि पूछने पर कट की कॉल

कॉल करने वाले आरोपी ने कहा कि अगर राज सैनी फिरौती देते हैं, तो वह उनके खिलाफ चलाए जा रहे सभी काम बंद कर देंगे। जिसके बाद राज सैनी ने आरोपी से फिरौती की राशि पूछी, तो उसने कहा कि इसके लिए वह दोबारा से कॉल करेंगे और इसके बाद कॉल काट दी।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही डॉ. राज सैनी के नाम से एक रेस्टोरेंट संचालक को 12,500 रुपये की ठगी की गई थी। इसके लिए आरोपियों ने खाने का बड़ा ऑर्डर करके फर्जी पेमेंट वाउचर भेज दिया था। इसके तुरंत बाद ही ऐसा ही कॉल एक मिष्ठान भंडार के पास आया, लेकिन वह व्यक्ति ठगी का शिकार नहीं हुआ।

पुलिस या मीडिया को सूचना न देने की धमकी

दरअसल, आरोपी ने कॉल राज सैनी के बेटे के नंबर पर की थी, लेकिन राज सैना अपने बेटे के नंबर पर ही अपना व्हाट्सएप चलाते हैं। राज सैनी ने बताया कि कॉल करने वाले आरोपी ने कहा कि इसकी सूचना मीडिया या पुलिस को दी, तो इसका बुरा अंजाम होगा। जब उन्होंने फिरौती की राशि पूछी, तो आरोपी ने अपनी मर्जी से सेवा करने को कहा। इस समय देश में साइबर ठगी और फिरौती के मामले बढ़ते जा रहे हैं। फिलहाल, पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: फरीदाबाद में किसान के घर लूट: परिवार को डेढ़ घंटे तक बनाया बंधक, नकदी के साथ लाखों के सामान पर किया हाथ साफ

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story