Noida Crime News: लिव-इन में रह रही बीबीए की छात्रा घर में मृत मिली, पार्टनर फरार

BBA student died in noida
X
प्रतीकात्मक तस्वीर।
Noida Crime News: नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में एक छात्रा का शव पाया गया है। छात्रा उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली थी। वह नोएडा में बीबीएस की पढ़ाई कर रही थी और अपने एक दोस्त के लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी।

Noida Crime News: दिल्ली से सटे नोएडा में लिव-इन रिलेशनशिप की एक घटना सामने आई है। गौतमबुद्ध नगर में सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में एक 19 वर्षीय छात्रा का शव पाया गया है। नोएडा में छात्रा बीबीएस की पढ़ाई कर रही थी और अपने एक दोस्त के साथ लिव-इन में रह रही थी। इस घटना के बाद से मृतका का लिव-इन पार्टनर मौके से फरार हो गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका का पार्टनर फरार

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र के देवला गांव में यूपी की रहने वाली छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि मृतका अंजलि (19) अपने दोस्त संतोष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना के बाद से ही उसका दोस्त (पार्टनर) मौके से फरार है।

घर में मिला लड़की का शव

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नोएडा के देवला गांव में संतोष नाम का युवक उत्तर प्रदेश के बलिया की रहने वाली लड़की अंजलि के साथ रह रहा था। पुलिस ने कहा कि सोमवार को अंजलि का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में पाया गया। जबकि संतोष घर से फरार है।

पुलिस ने शुरू की जांच

जांच के दौरान पता चला है कि संतोष एक कंपनी में काम करता है जबकि अंजलि नोएडा के एक कॉलेज में बीबीए की पढ़ाई कर रही थी। थाना के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि घटना की जानकारी मृतका के परिजनों को दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मृतका के परिजनों के शिकायत दर्ज कराने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: सोनीपत में लिव इन पार्टनर का किया मर्डर, फिर आरोपी प्रेमी ने बचने को रचा ड्रामा

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story